ETV Bharat / city

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त - Black marketing of Remdesivir

रायपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में लगातार जांच की जा रही है. कालाबाजारी की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

Police strict against those who commit black marketing of Remdesivir in raipur
फ्लैग मार्च करती रायपुर पुलिस
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:56 PM IST

रायपुर : राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिले के अस्पतालों में वेंटिलेटर फुल हो चुके हैं. इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन के कमी की भी खबर सामने आ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 के इलाज के लिए ये इंजेक्शन कारगर है. छत्तीसगढ़ सरकार भी यह इंजेक्शन ऑर्डर कर चुकी है. इंजेक्शन की डिमांड के साथ ही इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. इस कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. रायपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9479191099 जारी किया है.

फ्लैग मार्च पर रायपुर पुलिस

रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमार्केटिंग करते दुर्ग में डॉक्टर गिरफ्तार

रायपुर पुलिस के जारी नंबर पर कोई भी व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन ज्यादा दाम पर बेचने की शिकायत कभी भी कर सकता है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम भी इस तरह के मामले में लगातार नजर रख रही है. किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार रात में फ्लैग मार्च निकालकर सकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि कमलेश साहू नाम का युवक खमतराई, रायपुरा, डीडी नगर क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है. इंजेक्शन का दाम भी ग्राहकों से अधिक लिया जा रहा था. पुलिस ने ट्रैप बिछाकर कमलेश साहू को फोन लगाया और इंजेक्शन खरीदने की बात कही.पुलिस ने कमलेश साहू को मुजगहन क्षेत्र में बुलाया, जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर कमलेश साहू को पकड़ा. पूछताछ में कमलेश साहू ने अपने साथी डेविड मनहरे का नाम बताया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

रायपुर : राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिले के अस्पतालों में वेंटिलेटर फुल हो चुके हैं. इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन के कमी की भी खबर सामने आ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 के इलाज के लिए ये इंजेक्शन कारगर है. छत्तीसगढ़ सरकार भी यह इंजेक्शन ऑर्डर कर चुकी है. इंजेक्शन की डिमांड के साथ ही इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. इस कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. रायपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9479191099 जारी किया है.

फ्लैग मार्च पर रायपुर पुलिस

रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमार्केटिंग करते दुर्ग में डॉक्टर गिरफ्तार

रायपुर पुलिस के जारी नंबर पर कोई भी व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन ज्यादा दाम पर बेचने की शिकायत कभी भी कर सकता है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम भी इस तरह के मामले में लगातार नजर रख रही है. किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार रात में फ्लैग मार्च निकालकर सकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि कमलेश साहू नाम का युवक खमतराई, रायपुरा, डीडी नगर क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है. इंजेक्शन का दाम भी ग्राहकों से अधिक लिया जा रहा था. पुलिस ने ट्रैप बिछाकर कमलेश साहू को फोन लगाया और इंजेक्शन खरीदने की बात कही.पुलिस ने कमलेश साहू को मुजगहन क्षेत्र में बुलाया, जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर कमलेश साहू को पकड़ा. पूछताछ में कमलेश साहू ने अपने साथी डेविड मनहरे का नाम बताया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.