ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: बीजापुर मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, शाह ने रद्द किया असम दौरा

Police Naxalite encounter update in Bijapur
बीजापुर नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 4:04 PM IST

15:50 April 04

जवानों से AK-47 समेत कई हथियार लूटकर भागे नक्सली

जोनागुडा जंगल से शहीद जवानों के 20 पार्थिव शवों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर और रायपुर ले जाया जा रहा है. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में जवानों से कुछ हथियार भी लूट लिए थे. जिनमें ये हथियार शामिल हैं.

  • मोर्टार- 1
  • इंसास LMG-1
  • AK 47 - 3
  • SLR- 2

15:09 April 04

जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. शाह ने कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है. दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. हमारे जवानों ने अपनी जान गंवाई है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उनके परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.' अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह असम का अपना दौरा बीच में ही समाप्त कर दिल्ली लौट रहे हैं.

14:44 April 04

रमन सिंह ने बघेल पर साधा निशाना

पूर्व सीएम रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश सरकार को इस शहादत से अलर्ट हो जाना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार नहीं की जा रही है.

13:45 April 04

रक्षा मंत्री ने शहीद परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

  • Tributes to our courageous security personnel who were killed in action while fighting against the Left Wing Extremists at Sukma-Bijapur border in Chhattisgarh. They fought with utmost courage and their sacrifice will never be forgotten. My deepest condolences to their families.

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ते हुए कार्रवाई में मारे गए हमारे साहसी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि. वे अत्यंत साहस के साथ लड़े और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

13:26 April 04

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • The killing of the security personnel while battling Maoist insurgency in Chhattisgarh is a matter of deep anguish. My condolences to the bereaved families. The nation shares their pain and will never forget this sacrifice.

    — President of India (@rashtrapatibhvn) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शहीदों को बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा.

13:18 April 04

मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा

नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि शनिवार को बीजापुर से 5 कैंप की टीम रवाना हुई थी. जहां पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल है. अब भी कुछ जवान लापता है, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डीजी ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई है.

11:52 April 04

नक्सलियों को उनके ही फार्मूले से करना होगा डील : रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स का कहना है कि नक्सलियों से उनके ही फार्मूले से डील करने की जरूत है.

11:50 April 04

ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही चल पाएगा जवानों का पता

डिफेंस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह

डिफेंस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही लापता जवानों का पता चल पाएगा. 

11:36 April 04

सीएम बघेल ने कहा 21 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

सीएम बघेल ने जताया दुख

सीएम बघेल ने कहा कि तकरीबन 4 घंटे तक चली फायरिंग में हमारे जवान शहीद हुए हैं. कई जवान घायल है. हमारे 21 जवान अभी लापता है. उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई है उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को घटना स्थल पर भेजने की बात कही है. 

11:33 April 04

अस्पताल के बाहर पहुंचने लगे परिजन

परिजनों की लगी भीड़

नक्सली मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद जवानों के परिजनों अस्पताल के बाहर पहुंचने लगे हैं. सभी जवानों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

11:17 April 04

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश बघेल से फोन पर की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है. बीजापुर में हुई मुठभेड़ पर गृहमंत्री ने चर्चा की है. गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्री ने फोन पर बात करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर नक्सल हिंसा का मुकाबला करेंगे और जीतेंगे. 

11:02 April 04

शहीद जवान बबलू रब्बा को अंतिम विदाई

शहीद बबलू रब्बा को अंतिम विदाई

शहीद जवान बबलू रब्बा सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में पदस्थ था. बबलू रब्बा असम का रहने वाला था. सुबह 7 बजे कैंप में शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम भेज दिया गया है. लगभग 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में कई जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं.

10:50 April 04

वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा : पीएम

  • My thoughts are with the families of those martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten. May the injured recover at the earliest.

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है.

10:46 April 04

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • I bow to the sacrifices of our brave security personnel martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. Nation will never forget their valour. My condolences are with their families. We will continue our fight against these enemies of peace & progress. May injured recover soon.

    — Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

10:40 April 04

अब तक 22 जवान शहीद

जवानों को श्रद्धांजलि

शहीद जवानों में 6 बीजापुर जिले के रहने वाले थे. एक चारामा और एक जांजगीर चापा जिले के थे.

  • कुटरु थाना के उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज
  • प्रधान आरक्षक रमेश कुमार जुर्री
  • प्राधान आरक्षक नारायण सोढ़ी
  • आरक्षक रमेश कोरशा
  • आरक्षक सुभाष नायक
  • सहायक आरक्षक किशोर एंट्रीक
  • सहायक आरक्षक संकु राम सोढ़ी
  • सहायक आरक्षक भोलाराम कटनामी
  • बबलू रब्बा, 210 कोबरा बटालियन

10:00 April 04

अब तक 22 जवान शहीद, 31 घायल

बीजापुर के तररेम में शनिवार को STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, इस दौरान नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल हैं. घटना स्थल पर कई जवान लापता है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है. मुठभेड़ में 9 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव मिला है. मुठभेड़ बीजापुर के नाचने में हुई है.  

जिले के तररेम में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को देर रात घटनास्थल से रेस्क्यू कर एम्बुलेंश से बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही घायल जवानों को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे हुए थे. घायल हुए 12 जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. सभी घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों ने जवानों पर मोर्टार लॉन्चर से हमला किया. साहू का कहना है कि नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी हमला बोला.

15:50 April 04

जवानों से AK-47 समेत कई हथियार लूटकर भागे नक्सली

जोनागुडा जंगल से शहीद जवानों के 20 पार्थिव शवों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर और रायपुर ले जाया जा रहा है. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में जवानों से कुछ हथियार भी लूट लिए थे. जिनमें ये हथियार शामिल हैं.

  • मोर्टार- 1
  • इंसास LMG-1
  • AK 47 - 3
  • SLR- 2

15:09 April 04

जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. शाह ने कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है. दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. हमारे जवानों ने अपनी जान गंवाई है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उनके परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.' अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह असम का अपना दौरा बीच में ही समाप्त कर दिल्ली लौट रहे हैं.

14:44 April 04

रमन सिंह ने बघेल पर साधा निशाना

पूर्व सीएम रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश सरकार को इस शहादत से अलर्ट हो जाना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार नहीं की जा रही है.

13:45 April 04

रक्षा मंत्री ने शहीद परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

  • Tributes to our courageous security personnel who were killed in action while fighting against the Left Wing Extremists at Sukma-Bijapur border in Chhattisgarh. They fought with utmost courage and their sacrifice will never be forgotten. My deepest condolences to their families.

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ते हुए कार्रवाई में मारे गए हमारे साहसी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि. वे अत्यंत साहस के साथ लड़े और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

13:26 April 04

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • The killing of the security personnel while battling Maoist insurgency in Chhattisgarh is a matter of deep anguish. My condolences to the bereaved families. The nation shares their pain and will never forget this sacrifice.

    — President of India (@rashtrapatibhvn) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शहीदों को बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा.

13:18 April 04

मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा

नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि शनिवार को बीजापुर से 5 कैंप की टीम रवाना हुई थी. जहां पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल है. अब भी कुछ जवान लापता है, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डीजी ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई है.

11:52 April 04

नक्सलियों को उनके ही फार्मूले से करना होगा डील : रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स का कहना है कि नक्सलियों से उनके ही फार्मूले से डील करने की जरूत है.

11:50 April 04

ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही चल पाएगा जवानों का पता

डिफेंस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह

डिफेंस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही लापता जवानों का पता चल पाएगा. 

11:36 April 04

सीएम बघेल ने कहा 21 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

सीएम बघेल ने जताया दुख

सीएम बघेल ने कहा कि तकरीबन 4 घंटे तक चली फायरिंग में हमारे जवान शहीद हुए हैं. कई जवान घायल है. हमारे 21 जवान अभी लापता है. उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई है उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को घटना स्थल पर भेजने की बात कही है. 

11:33 April 04

अस्पताल के बाहर पहुंचने लगे परिजन

परिजनों की लगी भीड़

नक्सली मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद जवानों के परिजनों अस्पताल के बाहर पहुंचने लगे हैं. सभी जवानों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

11:17 April 04

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश बघेल से फोन पर की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है. बीजापुर में हुई मुठभेड़ पर गृहमंत्री ने चर्चा की है. गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्री ने फोन पर बात करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर नक्सल हिंसा का मुकाबला करेंगे और जीतेंगे. 

11:02 April 04

शहीद जवान बबलू रब्बा को अंतिम विदाई

शहीद बबलू रब्बा को अंतिम विदाई

शहीद जवान बबलू रब्बा सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में पदस्थ था. बबलू रब्बा असम का रहने वाला था. सुबह 7 बजे कैंप में शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम भेज दिया गया है. लगभग 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में कई जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं.

10:50 April 04

वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा : पीएम

  • My thoughts are with the families of those martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten. May the injured recover at the earliest.

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है.

10:46 April 04

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • I bow to the sacrifices of our brave security personnel martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. Nation will never forget their valour. My condolences are with their families. We will continue our fight against these enemies of peace & progress. May injured recover soon.

    — Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

10:40 April 04

अब तक 22 जवान शहीद

जवानों को श्रद्धांजलि

शहीद जवानों में 6 बीजापुर जिले के रहने वाले थे. एक चारामा और एक जांजगीर चापा जिले के थे.

  • कुटरु थाना के उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज
  • प्रधान आरक्षक रमेश कुमार जुर्री
  • प्राधान आरक्षक नारायण सोढ़ी
  • आरक्षक रमेश कोरशा
  • आरक्षक सुभाष नायक
  • सहायक आरक्षक किशोर एंट्रीक
  • सहायक आरक्षक संकु राम सोढ़ी
  • सहायक आरक्षक भोलाराम कटनामी
  • बबलू रब्बा, 210 कोबरा बटालियन

10:00 April 04

अब तक 22 जवान शहीद, 31 घायल

बीजापुर के तररेम में शनिवार को STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, इस दौरान नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल हैं. घटना स्थल पर कई जवान लापता है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है. मुठभेड़ में 9 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव मिला है. मुठभेड़ बीजापुर के नाचने में हुई है.  

जिले के तररेम में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को देर रात घटनास्थल से रेस्क्यू कर एम्बुलेंश से बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही घायल जवानों को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे हुए थे. घायल हुए 12 जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. सभी घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों ने जवानों पर मोर्टार लॉन्चर से हमला किया. साहू का कहना है कि नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी हमला बोला.

Last Updated : Apr 4, 2021, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.