रायपुर : रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के वजह से देश में महंगाई लगातार बढ़ते (inflation in Raipur ) जा रही है. देश में लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं. जिसके कारण गृहणियों के घर का बजट बिगड़ गया है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 109 लीटर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के दामों ने शतक लगा दिया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल के दाम 110 रुपए पार हो गए हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से सब्जी, भाजी,ट्रांसपोर्ट सभी चीजों के दाम बढ़ गए हैं. 22 मार्च को घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपए का इजाफा हुआ था. कीमत बढ़ने के बाद से छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में रसोई गैस की कीमत 1000 से अधिक हो गए हैं.
रायपुर में महिलाओं के घर का बिगड़ा बजट : महिला ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई से हम काफी परेशान है. कोई भी सरकार महंगाई कम नहीं कर रही है. महंगाई से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिनका परिवार बड़ा है घर में बुजुर्ग और बच्चे हैं उनको संभालना मुश्किल हो गया है. समझ नहीं आ रहा है कि बुजुर्गों के लिए दवाई लें या घर चलाने के लिए राशन.
ये भी पढ़े- मार डालेगी महंगाई: आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
रायपुर में पेट्रोल डीजल ने बढ़ाई महंगाई : वहीं एक महिला ने बताया कि गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम देश में लगातार बढ़ रहे हैं . ऐसे में स्वाभाविक है कि सभी चीजों के दाम बढ़ेंगे. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. सभी चीजों के दाम बढ़ने से आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. महिलाओं को घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है. दिन पर दिन महंगी होती सब्जी से घर में सब्जियों का स्वाद फीका पड़ गया है.