रायपुर: रविवार को बूढ़ापारा के लोगों ने घर से बाहर निकलकर सप्रे और दानी स्कूल के मैदान को कम किए जाने का विरोध किया है. सभी लोगों ने हाथ में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम ने बूढ़ापारा सौंदर्यीकरण के नाम पर सप्रे स्कूल और दानी स्कूल के ग्राउंड को कम कर दिया है. अचानक मैदान छोटा किए जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी भी इसके विरोध में उतर आई थी, लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद भी निगम ने मैदान को छोटा कर रेलिंग लगवा दिया है.
गरियाबंद: लगातार बारिश के बाद बढ़ा पैरी-सोढुर नदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट
जिस दिन से यह घोषणा की गई कि सप्रे शाला को छोटा किया जाएगा और तालाब के सौंदर्यीकरण का उसे हिस्सा बनाया जाएगा उस दिन से लगातार सरकार के फैसले का विरोध किया जा रहा है. यह विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार को सप्रे शाला और दानी गर्ल्स स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने अपने घरों के बाहर तख्तियां पकड़कर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चे भी तख्ती पकड़ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मैदान छोटा किए जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. मैदान का ऐतिहासिक महत्व है और स्थानीय लोग वहां खेलने और वॉकिंग करने के लिए जाते हैं.
एनजीटी से भी लक्ष्मण झूला का प्लान कैंसिल
नगर निगम ने बूढ़ा तालाब में लक्ष्मण झूला लगाने का प्लान किया था, इस प्लान का डिजाइन भी तैयार किया जा चुका है, लेकिन एनजीटी के गाइड लाइन के अनुसार लक्ष्मण झूला लगा पाना संभव नहीं था, इसलिए अब बूढ़ा तालाब में लक्ष्मण झूला नहीं लगाया जाएगा. इसके स्थान पर दूसरी योजना पर निगम काम कर रहा है.