रायपुर: बारिश का मौसम चल रहा है. इस दौरान शहर के निचले और डंपिंग ग्राउंड के आस पास रह रहे लोगों को कई तरह की परेशानी से जूझना पड़ता है. बारिश के मौसम में बायो मेडिकल वेस्ट और शहर के कचरे से कई तरह की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. कचरें का समय पर और सही तरीके से निष्पादन नहीं होने की वजह से कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती है. ETV भारत ने शहर के कुछ निचले इलाके और डंपिंग ग्राउंड के आसपास रह रहे लोगों से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. (People living near Raipur dumping ground troubled in rain)
बारिश में घरों में पहुंचता है गंदा पानी: स्थानीय निवासी महेश तिवारी ने बताया "पिछले 30-40 साल से हम देवेंद्रनगर स्थित त्रिमूर्ति नगर में रहते हैं. यहां पर बार-बार मना करने के बावजूद निगम कर्मचारी कचरा लाकर डंप कर देते हैं. बारिश के मौसम में यहां कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. तेज बारिश में जब ग्राउंड में पानी भर जाता है तो घर के अंदर तक गंदा पानी आ जाता है. कई दिनों तक घर में गंदा पानी जमा रहने से बदबू और बीमारी घर के लोगों को होती है."
गंदे पानी के कारण बच्चों की तबीयत हो रही खराब: स्थानीय निवासी जितेंद्र बघेल ने बताया " माना बस्ती में हमारा घर है. पिछले कई सालों से हम यहां पर रह रहे हैं. आस पास कूड़ा कचरा रहने की वजह से हमें हर साल कई बीमारियों से जूझना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में जब कचरा घर के अंदर तक आ जाता है. कई घरों में बच्चे हैं.गंदे पानी की वजह से उनकी तबीयत जल्दी खराब हो जाती है. हर साल यहां डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां देखने को मिलती है."
बारिश आते ही गांव में कैद हो जाते हैं ग्रामीण और बच्चे !
पूरी बस्ती में भर जाती है बदबू: स्थानीय निवासी शाखिना बेगम ने बताया " निगम को बार-बार शिकायत करने के बावजूद निगम कर्मचारी खाली ग्राउंड में आकर कचरा डंप कर जाते हैं. गर्मी के मौसम में जब कचरे में आग लगता है तो गंदी बदबू से पूरा बस्ती भर जाता है, बारिश के मौसम में जब पानी से कचरा सड़ता है. तब भी पूरे बस्ती में गंदी बदबू फैल जाती है."
बारिश में तेजी से बढ़ता है बायोमेडिकल और नॉन बायोमेडिकल वेस्ट : छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया "शहरों का कचरा और बायो मेडिकल वेस्ट को बारिश के समय में अच्छी तरह से डिस्पोज करने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बारिश के मौसम में बायोमेडिकल और नॉन बायो मेडिकल वेस्ट को निष्पादन करने वाली कंपनियों को तेजी से निष्पादन करने की जरूरत है. बारिश के समय शहर का कचरा तेजी से सड़ता है. उससे किसी भी तरह का संक्रमण फैलने की सबसे ज्यादा गुंजाइश रहती है. स्मार्ट सिटी और नगर निगम की एजेंसी को बारिश के मौसम में तेजी से कचरों का निष्पादन करने की जरूरत है. जिस तरफ डंपिंग ग्राउंड से हवा का रुख रहता है. उस तरह खासकर लोगों को संभल के रहने की जरूरत है. बारिश के मौसम में स्किन इनफेक्शन होते हैं. इसके अलावा डंपिंग ग्राउंड का गंदा पानी बस्तियों और घरों में जाता है. डेंगू, मलेरिया, मच्छर, पीलिया, स्किन इन्फेक्शन डंपिंग ग्राउंड के आसपास रह रहे लोगों को बारिश के मौसम में ज्यादा देखने को मिलते हैं.