रायपुर: पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में लगातार पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. इसमें निगरानी बदमाशों को समझाइश दी जा रही है. साथ ही एक स्थान पर एकत्रित लोगों, संदिग्ध, बाहरी व्यक्ति की लगातार चेकिंग की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव लगातार ट्रैफिक की भी चेकिंग कर रहे हैं.
बिना मास्क के घूमने वालों की चित्रगुप्त ने देखी कुंडली, यमराज ने भी ली क्लास
रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. SSP अजय कुमार यादव के नेतृत्व में शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संगठित रूप से एक साथ एकत्रित लोगों, संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों की लगातार चेकिंग कर रही है. पुलिस ने यातायात को ध्यान में रखते हुए रात 9 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए थे.
इन इलाकों में हुई पेट्रोलिंग
पुरानी बस्ती, उल्ला, सिविल लाइन, कोतवाली, मरीन ड्राइव, तेलीबांधा बाजार, कटोरा तालाब, ओडिया बस्ती, पुराना राजेंद्र नगर, वीआईपी स्टेट, कचना फाटक, पंडरी कपड़ा मार्केट, लोधिपारा चौक, अम्लीडीह, राजेंद्र नगर बाजार, छत्तीसगढ़ नगर, संतोषी नगर चौक, बकरा मार्केट, लिली चौक, लाखे नगर, सुंदर नगर चौक, एमजी रोड, भारत माता चौक, गुढ़ियारी, संयासी पारा, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, टाटीबंध, हीरापुर बाजार में SSP के निर्देश में कार्रवाई की गई.
यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस मिलकर जागरूकता अभियान शहर भर में संचालित कर रही है. कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में चौक-चौराहों पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.