रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने (Passenger Amenities Committee in Raipur )निरीक्षण किया. इस कमेटी में अध्यक्ष पी.के. कृष्णदास एवं सदस्यों में विभाश्वनी अवस्थी, डॉ.अभिलाष पाण्डेय, डॉ राजेंद्र अशोक फड़के, श्री राम कुमार पाहन, कैलाश लक्ष्मण वर्मा शामिल रहें. इस कमेटी में रेल मंत्रालय द्वारा नामित अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल रहते हैं.
किन स्टेशनों का हुआ निरीक्षण : पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुई है. इन्होंने 19 अप्रैल 2022 को बिलासपुर, भाटापारा, सिलियारी, स्टेशनों का निरीक्षण किया. 20 अप्रैल 2022 को महासमुंद समेत दूसरे स्टेशन और 21 अप्रैल 2022 को रायपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं आगामी 22 अप्रैल 2022 को भिलाई एवं दुर्ग स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे.
रायपुर स्टेशन का लिया जायजा : पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों के निरीक्षण (Passenger Amenities Committee in Raipur) किया. इस दौरान रायपुर स्टेशन पर कैटरीग, वेंडिंग स्टॉल्स, बुक स्टाल, कुलिंग के लिए लगाया गए मिस्टिंग सिस्टम, पेयजल व्यवस्था, प्लेटफॉर्म में यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, यात्रियों की जन सुविधाए, दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाएं, ओपन वेटिंग हाल, चाइल्ड हेल्पलाइन, साफ-सफाई, खाद्य सामग्री एवं पानी की बोतल की वैधता तिथि लाइसेंस की वैधता की जांच की.
यात्रियों से भी की चर्चा : पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी ने उच्च श्रेणी पुरुष एवं महिला यात्री प्रतीक्षालय और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, टॉयलेट, पानी के नल का भी निरीक्षण किया. साथ ही यात्रियों से बात करके स्टेशन में यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में चर्चा की.
ये भी पढ़ें- महासमुंद में यात्री सुविधा टीम का दौरा, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के बाद बैठक : पैसेंजर अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबन्धक श्याम सुंदर गुप्ता एवं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक के दौरान यात्री सुविधाओं के सम्बंध में चर्चा की गई.