रायपुर : देश लगातार आधुनिकता की ओर तेजी से भाग रहा है. देश को आगे बढ़ाने में शिक्षा का अहम योगदान है. साल 2021 में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में देश में 30वें स्थान पर है. ऐसे समय में शिक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन बड़े फैसले लिए. इसमें सबसे अहम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में संस्कृत विषय की पढ़ाई का निर्णय लिया गया. इसके पहले प्रदेश के इकलौते संस्कृत कॉलेज में अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू की गई है. इस तरह की शिक्षा व्यवस्था से बच्चों को भविष्य में कितना फायदा होगा? इस तरह की शिक्षा व्यवस्था बच्चों के लिए कितनी फायदेमंद है? प्रदेश में इससे शिक्षा स्तर पर क्या असर पड़ेगा? इस बारे में ईटीवी भारत ने शिक्षाविद और कुछ बच्चों से बातचीत (Big decision regarding Sanskrit in Chhattisgarh ) की.
संस्कृत कॉलेज में इंग्लिश का समावेश समझ से परे : शिक्षाविद डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी (Educationist Dr Jawahar Surisetty) ने बताया " आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में संस्कृत की पढ़ाई की बात (Sanskrit in aatmanand english medium school ) उस हद तक ठीक है, जब तक संस्कृत को एक वैकल्पिक विषय बनाकर आप पढ़ाते हैं. पहले भी स्कूल में बच्चे हिंदी और संस्कृत में से कोई एक विषय चुन सकते थे. जिन स्कूलों में नहीं था, वहां दोबारा इसे शुरू किया जा रहा है. इसमें कोई गलत नहीं है. लेकिन संस्कृत कॉलेज में इंग्लिश की पढ़ाई होना समझ से परे है. बड़े बच्चों के लिए दो भाषी प्रणाली की जरूरत नहीं है. उच्च शिक्षा में बच्चे पहले से यह समझ गए हैं कि उनको क्या पढ़ना है. चाहे वह हिंदी हो इंग्लिश या संस्कृत. संस्कृत कॉलेज में इंग्लिश का समावेश समझ में नहीं आता है. मुझे लगता है इसकी जरूरत नहीं है. जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी में आपने किताबें निकालने की बात की वह समझ में भी आता है, क्योंकि हिंदी मीडियम के बच्चे भी इंजीनियरिंग करते हैं. संस्कृत अपने आप में ऐसी भाषा है, जिसमें इंग्लिश का कोई समावेश नहीं है.
संस्कृत कॉलेज में सिर्फ संस्कृत की पढ़ाई हो: शिक्षाविद डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी ने बताया " अगर हम इस तरह के एजुकेशन से बच्चों को कितना फायदा होगा. यह समझें तो संस्कृत महाविद्यालय में अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई से बच्चों कोई फायदा नहीं होगा. संस्कृत भाषा अपने में पूर्ण है. अगर संस्कृत कॉलेज बनाया गया है तो उसमें संस्कृत की पढ़ाई हो तो बच्चों को उसी तरह का वातावरण मिलता है. स्कूलों में अगर संस्कृत को जोड़ा जाए तो यह बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि संस्कृत एक मदर लैंग्वेज है. उस लिहाज से अगर हम भारत की जड़ें पकड़ना चाहते हैं तो संस्कृत की पढ़ाई के लिए स्कूलों में एक वैकल्पिक विषय होना कोई गलत बात नहीं है.
क्या है छात्रों की राय : छात्र सुजल गुप्ता ने बताया " रायपुर में स्थित संस्कृत कॉलेज कई दशकों पुराना है. संस्कृत कॉलेज में भारत के वेद पुराण से लेकर कई धार्मिक किताबें संस्कृत में अनुवाद कर रखी गई है. छात्रों को संस्कृत कॉलेज में वेद, उपन्यास, कथाएं पढ़ाई जाती है. संस्कृत कॉलेज में जितने किताबें हैं, उतनी प्रदेश के किसी महाविद्यालय में नहीं. लेकिन अब यहां पर इंग्लिश की पढ़ाई शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ शासन को छत्तीसगढ़ की धरोहर के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.
छात्र कन्हैया मिश्रा ने बताया " रायपुर में स्थित संस्कृत कॉलेज प्रदेश का एकमात्र संस्कृत कॉलेज है. इस कॉलेज में संस्कृत की पढ़ाई होती है और सिर्फ इसी की पढ़ाई होनी चाहिए. अगर मुख्यमंत्री इंग्लिश के लिए कॉलेज खोलना चाहते हैं तो वह अलग से कॉलेज खोल (Raipur latest news) लें.''