रायपुर : अभनपुर के पास गोबरा पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम मंदलोर के एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट किया गया है. बता दें कि इसके पहले यह पुलिसकर्मी तेलीबांधा थाना रायपुर में ट्रैफिक कर्मी के तौर पर कार्यरत था. वतर्मान में वह नया रायपुर परिवहन डिपार्टमेंट में पोस्टेड है.
बता दें कि, पुलिसकर्मी की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पुलिसकर्मी में संक्रमण प्रभाव के दौरान उसके संपर्कों का पता लगाने में जुटी है. वहीं मरीज के परिजनों का भी सैंपल ले लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है. टीम के आने के बाद गांव के पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने आसपास के लगभग 200-200 मीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा है. चारों ओर से आना-जाना बंद कर दिया है. पुलिस एवं कोटवार आवागमन मार्ग पर बैठकर आने-जाने वाले लोगों का नाम और पता नोट कर रहे हैं. वहीं गांव के गली और सड़कों में सन्नाटा छाया है और सभी दुकानें बंद हैं.
पढ़ें : 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से
मंदलोर को कंटेंनमेंट जोन घोषित
अभनपुर एसडीएम सूरज साहू और गोबरा नवापारा के नायब तहसीलदार पवन ठाकुर सहित कई पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अनेक अधिकारी मंदलोर में पहुंचे हुए हैं. वहीं संकर्मित पुलिसकर्मी के घर कों चारों और से लकड़ी लगाकार घेराबंदी कर दी गई है. अगर किसी भी व्यक्ति को आना-जाना करना है, तो उसे अपना नाम और पता नोट कराना होगा. मंदलोर को कंटेंनमेंट जोन बनाने के लिए लोकनिर्माण और वन विभाग द्वारा चारों तरफ से सील कर दिया गया है.