ETV Bharat / city

HAPPY HOLI 2022 : रायपुर में "हुड़दंग" मचा रहा डोंगरगढ़ का नगाड़ा, 2 साल के नुकसान की होगी भरपाई...

छत्तीसगढ़ में होली के त्योहार (Holi Festival in Chhattisgarh) का माहौल दिखाई देने लगा है. पिछले दो साल महामारी की भेंट चढ़ गए. लेकिन इस बार ढोल-नगाड़ों का बिजनेस करने वाले ग्राहकों को देखकर खुश हैं.

Demand for drums increasing in Raipur
रायपुर में बढ़ रही ढोल नगाड़ों की मांग
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 8:29 PM IST

रायपुर : राजधानी में होली के त्यौहार की शुरुआत (start of holi festival) हो चुकी है. शहर के अलग-अलग इलाकों में होली को लेकर बच्चों में उत्साह दिख रहा है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से प्रदेश में होली का रंग फीका था. लेकिन इस बार संक्रमण दर काफी कम होने की वजह से लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से लोगों का उत्साह कम हो गया था. पहले 10-15 दिन पहले से ही होली को लेकर लोगों का उत्साह दिखता था. गली-मोहल्लों में नगाड़े बजने (Ringing of drums in the streets) लगते थे. लेकिन इस बार होली के 1 दिन पहले लोग नगाड़े खरीदने दुकान पहुंच रहे हैं. हालांकि पिछले 2 साल के मुकाबले इस साल नगाड़ा खरीदने वालों की संख्या ज्यादा है.

रायपुर में बढ़ रही ढोल नगाड़ों की मांग
नुकसान की हो जाएगी भरपाईनगाड़ा दुकानदार ने बताया कि पिछले 2 सालों से प्रदेश में होली को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं था. कोरोना की वजह से नगाड़ा दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा था. इस बार होली को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. नगाड़ों की भी डिमांड पिछले 2 सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा है. दुकानों में 500 से लेकर ढाई हजार तक नगाड़े (500 to 2.5 thousand nuggets) मौजूद हैं. नगाड़ों को डोंगरगढ़ में बनाकर (Making the drums in Dungargarh) रायपुर बेचने के लिए लाया गया है. इस बार एक हफ्ता पहले ही दुकान लगाई है, क्योंकि पिछले साल हमें काफी नुकसान हुआ था. लेकिन इस बार माहौल अच्छा है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में लोकप्रिय हुआ गोबर का ब्रीफकेस, जानिए सबसे पहले किसने बनाई ये चीज ?

लोगों में होली को लेकर उत्साह
ग्राहक ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महामारी के पहले की बात करें तो 15 दिन पहले से ही शहर के गली मोहल्लों में ढोल नगाड़ों की आवाज सुनाई देती थी.अब एक-दो दिन पहले ही ढोल नगाड़े की आवाज सुनाई देती है. हम यही कोशिश करते हैं कि परिवार के साथ होली मनाएं. जो परंपरा चली आ रही है, वही चलती रहे. पिछले साल के मुकाबले ढोल नगाड़ा के दाम इस साल बढ़ गए (The price of dhol nagara has increased this year) हैं.

रायपुर : राजधानी में होली के त्यौहार की शुरुआत (start of holi festival) हो चुकी है. शहर के अलग-अलग इलाकों में होली को लेकर बच्चों में उत्साह दिख रहा है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से प्रदेश में होली का रंग फीका था. लेकिन इस बार संक्रमण दर काफी कम होने की वजह से लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से लोगों का उत्साह कम हो गया था. पहले 10-15 दिन पहले से ही होली को लेकर लोगों का उत्साह दिखता था. गली-मोहल्लों में नगाड़े बजने (Ringing of drums in the streets) लगते थे. लेकिन इस बार होली के 1 दिन पहले लोग नगाड़े खरीदने दुकान पहुंच रहे हैं. हालांकि पिछले 2 साल के मुकाबले इस साल नगाड़ा खरीदने वालों की संख्या ज्यादा है.

रायपुर में बढ़ रही ढोल नगाड़ों की मांग
नुकसान की हो जाएगी भरपाईनगाड़ा दुकानदार ने बताया कि पिछले 2 सालों से प्रदेश में होली को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं था. कोरोना की वजह से नगाड़ा दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा था. इस बार होली को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. नगाड़ों की भी डिमांड पिछले 2 सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा है. दुकानों में 500 से लेकर ढाई हजार तक नगाड़े (500 to 2.5 thousand nuggets) मौजूद हैं. नगाड़ों को डोंगरगढ़ में बनाकर (Making the drums in Dungargarh) रायपुर बेचने के लिए लाया गया है. इस बार एक हफ्ता पहले ही दुकान लगाई है, क्योंकि पिछले साल हमें काफी नुकसान हुआ था. लेकिन इस बार माहौल अच्छा है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में लोकप्रिय हुआ गोबर का ब्रीफकेस, जानिए सबसे पहले किसने बनाई ये चीज ?

लोगों में होली को लेकर उत्साह
ग्राहक ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महामारी के पहले की बात करें तो 15 दिन पहले से ही शहर के गली मोहल्लों में ढोल नगाड़ों की आवाज सुनाई देती थी.अब एक-दो दिन पहले ही ढोल नगाड़े की आवाज सुनाई देती है. हम यही कोशिश करते हैं कि परिवार के साथ होली मनाएं. जो परंपरा चली आ रही है, वही चलती रहे. पिछले साल के मुकाबले ढोल नगाड़ा के दाम इस साल बढ़ गए (The price of dhol nagara has increased this year) हैं.

Last Updated : Mar 17, 2022, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.