रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के साथ-साथ ओमीक्रोन केसों में (Omicron cases increased in Chhattisgarh) लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कुल 13 नए ओमीक्रोन केसों की पहचान हुई है. अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन के कुल 21 केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन लगभग 9 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है.
इन जिलों में मिले कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीज
कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के जो केस गुरुवार को दर्ज किए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 7 ओमीक्रोन मरीज राजनांदगांव से मिले हैं. रायपुर और दुर्ग में 3-3 ओमीक्रोन केसों की पहचान हुई है. सभी मामलों को मिलाकर कुल 13 ओमीक्रोन केस छत्तीसगढ़ में दर्ज किए गए हैं. अब तक राज्य में ओमीक्रोन वैरिएंट के कुल 21 मामले आ चुके हैं. तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिनको पहले से गंभीर बीमारी हैं. कोरोना से होने वाली मौतों में 80% से 90% वह मरीज हैं, जिनको पहले से गंभीर बीमारी थी और वह संक्रमित थे
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन वैरिएंट का बढ़ता ग्राफ
राजनांदगांव- 7 केस
- रायपुर-7 केस
- बिलासपुर-4 केस
- दुर्ग-3 केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर , कई राजनेता हुए संक्रमित
कोरोना के केसों में नहीं आ रही कमी
बुधवार को प्रदेश में 54 हजार 600 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5625 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन केसों में रायपुर में सबसे ज्यादा 1547 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 796 , बिलासपुर में 299 , रायगढ़ में 525 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
अगर कोरोना की पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो छत्तीसगढ़ में यह 10 फीसदी को पार कर चुका है. बुधवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई थी. जिनमें को-मोरबिडिटी से मौत की संख्या 8 थी. यानी ऐसे लोग जिन्हें पहले से पुरानी बीमारी थी. वह कोरोना से संक्रमित हुए और फिर उनकी मौत हो गई. जबकि एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई . छत्तीसगढ़ में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हज़ार से ज्यादा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप