रायपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में लगातार जारी है. इस बार NSUI ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रायपुर में जमकर प्रदर्शन किया है. सबसे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. लेकिन एकात्म परिसर में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. यूथ कांग्रेस के नेता कंधे पर स्कूटी को लादे हुए थे. जब पुलिस बल उन्हें आगे बढ़ने से रोकने लगी तो कार्यकर्ताओं ने स्कूटी को जमीन पर रखा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. NSUI के कार्यकर्ताओं का हंगामा यहीं शांत नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने स्कूटी में आग लगाकर स्कूटी का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे और महंगाई को कम करने की मांग कर रहे थे.
NSUI के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर को घेरने निकले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद पुलिस बल और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई. इस दौरान सड़क पर हंगामा चलता रहा. उधर कांग्रेस के प्रदर्शन के जवाब में बीजेपी युवा मोर्चा ने भी बवाल काटना शुरू कर दिया. बीजेवाईएम के कार्यकर्ता इस दौरान बघेल सरकार का विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतरे.
भाजयुमो ने बघेल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
शराबबंदी की मांग पर बघेल सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. बीजेवाईएम के कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने बीच में ही बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. जिससे सारे पार्टी वर्कर भड़क गए. बीटीआई ग्राउंड के पास रोके जाने से बीजेवाईएम कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बघेल सरकार से शराबबंदी की मांग कर रहे थे. काफी देर तक बवाल चलता रहा जिसके बाद पुलिस के समझाने पर बीजेवाईएम कार्यकर्ता वापस लौट गए.