रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद अब पूरक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से 12वीं की पूरक और अवसर परीक्षा आयोजित होगी.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि 2 अगस्त से पूरक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. सामान्य शुल्क के साथ 2 से 20 अगस्त तक आवेदन की अवधि निर्धारित की गई है, वहीं विलंब शुल्क के साथ 21 से 28 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे.
वर्दी का जुनून : राजस्थान पुलिस के ASI का बेटा 7 बार फेल होकर बना फ्लाइंग ऑफिसर
परीक्षा का पैटर्न अभी तय नहीं
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा 'एग्जाम फ्रॉम होम' ओपन बुक पैटर्न से हुई है, वहीं पूरक परीक्षा को लेकर अभी एग्जाम का पैटर्न निर्धारित नहीं किया गया है. मंडल के अधिकारियों ने बताया कि परिस्थितियों के अनुरूप परीक्षा पैटर्न पर फैसला लिया जाएगा.
कोरबा में ITI की परीक्षाएं होगी नियमित, छात्रों ने किया विरोध
पूरक एवं अवसर परीक्षा में लगभग 10 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
इस बार 12वीं परीक्षा के लिए बच्चों ने आंसर शीट तो ली थी, लेकिन बहुत से लोगों ने आंसर शीट जमा नहीं की थी. ऐसे में तकरीबन प्रदेश के 10,000 बच्चों ने ओपन बुक पैटर्न के बाद भी 12वीं की परीक्षा नहीं दी थी. मंडल के सचिव ने बताया कि पूरक एवं अवसर परीक्षा में लगभग 10,000 बच्चे पात्रता रखते हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा नहीं दी थी.