रायपुरः कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना के तीसरी लहर में नया ओमीक्रोन वेरिएंट देश में तेजी से फैल रहा है. सावधानी के साथ ही 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन की तैयारी है. बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन लगाया जाना है. 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगने वाले वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.
रायगढ़ में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना मरीज, बच्चे भी संक्रमित
कॉलेज स्टूडेंट्स को भी लगेगा टीका
सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और जिन कॉलेजों में 18 साल से कम उम्र के बच्चे पढ़ रहे हैं, उन सभी के साथ आज हमने मीटिंग की है. इसमें स्कूल और कॉलेज के लिए हमने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है,. उनसे कॉर्डिनेट कर रहे हैं. उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कब, कहां और कौन से स्कूल या कॉलेज के बच्चे आएंगे. इसकी जानकारी आज की मीटिंग में दे दी गई।. इसके साथ ही वैक्सिनेशन के दौरान क्या कुछ प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इसकी भी जानकारी दे दी गई है. साइट बन जाएगा तो बच्चे खुद से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक स्कूल में यदि कोई बच्चा रजिस्ट्रेशन किया है, यदि उसके साथ दूसरे स्कूल का बच्चा जाता है तो उसका भी वैक्सिनेशन किया जा सकता है.