ETV Bharat / city

नक्सलियों की केंद्रीय समिति ने अक्की राजू की मौत की पुष्टि की

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 1:56 PM IST

नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे (Akki Raju Hargopal died) की दक्षिण बस्तर के जंगल में अज्ञात बीमारी से मौत की खबर सामने आ रही है. बस्तर IG सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P )ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. इसी बीच नक्सलियों की केंद्रीय समिति ने अक्की राजू की मौत की पुष्टि कर दी है.

Naxalites' top leader Akki Raju Hargopal dies in Bastar
नक्सलियों का शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल की बस्तर में मौत

रायपुर: नक्सली संगठन को जोरदार झटका लगा है. नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की दक्षिण बस्तर के जंगल में अज्ञात बीमारी से मौत (Akki Raju Hargopal died) हो जाने की सूचना है. वह लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के दंडकारण्य में पुरानी बीमारी के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है. बस्तर IG सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P )ने कहा कि पुलिस को मौत की सूचना मिली है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. नक्सलियों की केंद्रीय समिति ने अक्की राजू की मौत की पुष्टि कर दी है.

बस्तर IG ने बताया था कि 'पुलिस के पास नक्सली की मौत की फोटो या वीडियो और किसी तरह का साक्ष्य नहीं है. इस वजह से अभी अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती. अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है'.

कोंडागांव में पुलिस-अधिकारियों के साथ युवाओं ने की मारपीट, कांग्रेस प्रदेश महासचिव का बेटा भी शामिल

कई बड़ी नक्सली घटनाओं को दिया था अंजाम

नक्सली अक्की राजू कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है. साल 2004 के सितंबर महीने में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी (Former Chief Minister Rajasekhara Reddy ) के समय शांति वार्ता के लिए निकले नक्सली नेताओं का नेतृत्व अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे ने ही किया था. नक्सली नेता आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाले था.

रायपुर: नक्सली संगठन को जोरदार झटका लगा है. नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की दक्षिण बस्तर के जंगल में अज्ञात बीमारी से मौत (Akki Raju Hargopal died) हो जाने की सूचना है. वह लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के दंडकारण्य में पुरानी बीमारी के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है. बस्तर IG सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P )ने कहा कि पुलिस को मौत की सूचना मिली है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. नक्सलियों की केंद्रीय समिति ने अक्की राजू की मौत की पुष्टि कर दी है.

बस्तर IG ने बताया था कि 'पुलिस के पास नक्सली की मौत की फोटो या वीडियो और किसी तरह का साक्ष्य नहीं है. इस वजह से अभी अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती. अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है'.

कोंडागांव में पुलिस-अधिकारियों के साथ युवाओं ने की मारपीट, कांग्रेस प्रदेश महासचिव का बेटा भी शामिल

कई बड़ी नक्सली घटनाओं को दिया था अंजाम

नक्सली अक्की राजू कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है. साल 2004 के सितंबर महीने में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी (Former Chief Minister Rajasekhara Reddy ) के समय शांति वार्ता के लिए निकले नक्सली नेताओं का नेतृत्व अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे ने ही किया था. नक्सली नेता आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाले था.

Last Updated : Oct 15, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.