रायपुर: सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर के जंगलों में शुक्रवार शाम मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया. कई नक्सली घायल भी हुए हैं. सुकमा एसपी ने घटना की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. (Naxalite killed in encounter in Sukma )
तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने की फायरिंग: सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया "पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें फूलबागड़ी थाना क्षेत्र के तहत तलाशी अभियान चला रही थीं. इस दौरान करीब 14 से 15 नक्सलियों ने हमला कर दिया. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया. 3 से 4 नक्सलियों के घायल होने की खबर है.
गरियाबंद ओडिशा सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे माओवादी
मारे गए नक्सली की नहीं हुई शिनाख्त: एसपी ने बताया मारे गए नक्सली का शव लेकर जवान कैंप के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
मुलेर के जंगलों में मुठभेड़: फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ेसेट्टी कैंप के डीआरजी जवान और सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम मुलेर के जंगलों में सर्चिंग पर गई थी. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला किया.