रायपुरः राजधानी में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Raipur Smart City Limited) द्वारा चौक- चौराहों के ब्यूटीफिकेशन (beautification) का काम जोरों पर है. स्मार्ट सिटी (smart City) द्वारा चौक चौराहों के ब्यूटीफिकेशन को लेकर भाजपा पार्षद दल द्वारा लगातर सवाल भी उठाए जाते रहे हैं. वहीं, अब नगर निगम सत्ता पक्ष (ruling party) के ही पार्षद ने चौक ब्यूटीफिकेशन को लेकर सवाल (Question) खड़े किए हैं.
नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने काली बाड़ी में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिमा के ब्यूटीफिकेशन (beautification) को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पूरे राष्ट्र के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया था.
इसमें गरीब, मध्यमवर्गीय (poor, middle class) और सभी वर्गों के लोगों के लिए सूत्र दिए. जिसके कारण पूरे देश मे एक आधारशिला रखी गई थी. काली बाड़ी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के चारों तरफ 20 गोलाकार पत्थर लगाए गए थे, जो 20 सूत्रीय कार्यक्रम को प्रदर्शित करते थे.
स्मार्ट सिटी द्वारा अभी उस चौक के रिनोवेशन (Renovation) का काम हो रहा है लेकिन 20 सूत्रीय कार्यक्रम को प्रदर्शित करने वाले पत्थरों को वहां से हटा दिया गया. पत्थरों का अर्थ था, लोगों को बचाने के लिए और आने वाली पीढ़ी को समझाने के लिए कि इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्या-क्या थे? लेकिन स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों को कार्य योजना और रायपुर शहर के इतिहास के बारे में ज्ञात नहीं, इसीलिए यह दिक्कतें आ रही हैं.
विकास कार्यों में लें सबका सुझाव
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि चौक-चौराहों का ब्यूटीफिकेशन आवश्यक है. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कुछ काम करना है तो भावनात्मक तरीके से भी कर सकते हैं. शहर की जनता से राय मशवरा लेकर और जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर के काम करना चाहिए. सब काम भी अच्छा होगा और उसके परिणाम भी अच्छे होंगे. कई जगह स्मार्ट सिटी द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए गए हैं लेकिन कई जगह की लाइट चोरी हो गई हैं. मेंटेनेंस के नाम पर कोई कार्य नहीं हो रहा है. बहुत ऐसे कार्य हैं जिसमें कमांड करने की आवश्यकता है.
हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से पहले अलर्ट करेगा ये डिवाइस, जानें इसकी खूबियां
स्मार्ट सिटी लिमिटेड कर रहा फिजूल खर्च
वहीं, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य को लेकर पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय ने भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर शहर में वार्डों के विकास को ध्यान नहीं देकर स्मार्ट सिटी द्वारा राशियों को फिजूल खर्च किया जा रहा है. जिन चौक-चौराहों पर रिनोवेशन की आवश्यकता नहीं है, वहां पर भी लाखों रुपए बहाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल के दौरान काली बाड़ी चौक पर इंदिरा गांधी की मूर्ति का अनावरण सोनिया गांधी द्वारा किया गया था. उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे