रायपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) राहुल गांधी से लगातार पूछताछ कर रही है. जिसे लेकर लगातार कांग्रेस विरोध कर रही है. राहुल गांधी से ईडी के पूछताछ के विरोध में कांग्रेस लगातार दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. ईडी दफ्तरों का घेराव कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. इस वजह से छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक को दिल्ली बुलाए जाने पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है. भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विहीन सत्ता देखने को मिलेगी. (Chhattisgarh congress MLA going to Delhi)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विहीन सत्ता: सांसद सुनील सोनी ने कहा कि "कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्री दिल्ली में हैं. विधायक भी दिल्ली जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विहीन सत्ता देखने को मिलेगी. जहां पर ना मुख्यमंत्री है, ना मंत्री है और ना ही विधायक. यह काम केवल एक ही परिवार की परिक्रमा लगाने का है. इसके कारण छत्तीसगढ़ को नुकसान हो रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चुना था लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्री परिक्रमा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं". (MP Sunil Soni Statement on Chhattisgarh congress)
बड़ा खेला करने छत्तीसगढ़ के विधायकों की दिल्ली दौड़
बड़ा खेला करने छत्तीसगढ़ के विधायकों की दिल्ली दौड़
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पिछले चार-पांच दिनों से ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर पूरे देश में कांग्रेस ईडी दफ्तरों का घेराव कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के सभी नेता, मंत्री, विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले से ही दिल्ली में है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और नेताओं का दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, मिनिरल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोपहर को बाकी विधायक भी दिल्ली रवाना हो सकते हैं.