रायपुर: लोकसभा में सोमवार को बठेना कांड का मामला गूंजा. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने स्थगन प्रस्ताव के दौरान बठेना कांड का मामला सदन में उठाया. साथ ही सांसद पांडेय ने कवर्धा में आदिवासी युवती की हत्या का भी मामला भी लोकसभा में उठाया.
शांति का टापू हो रहा अब अशांत: संतोष पांडेय
सांसद संतोष पांडेय ने सदन में कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता है. लेकिन ऐसा छत्तीसगढ़ अब अशांत होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो जाए कि लोग छत्तीसगढ़ को उड़ता छत्तीसगढ़ कहने लगे. संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नशाखोरी बढ़ी है. लूट और हत्या के मामले बढ़े हैं. ये प्रदेशवासियों के लिए चिंता की बात है.
ये आत्महत्या नहीं, हत्या है: सांसद
संतोष पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों दुर्ग जिले के बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना आत्महत्या नहीं, हत्या है. संतोष पांडेय ने कहा कि जिस जिले में यह घटना हुई. वह प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गृह क्षेत्र है.
Lok Sabha: सांसद दीपक बैज के इस सवाल पर बोले नितिन गडकरी 'सबका फायदा होगा'
कवर्धा में युवती की हत्या का भी उठाया मामला
सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा में एक आदिवासी युवती की मौत का मामला भी लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि कवर्धा मं एक आदिवासी युवती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. उसकी जली हुई हालत में शव मिला. उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी उच्चस्तरीय जांच की जाए. इस घटना से छत्तीसगढ़ की जनता दुखी है. उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाएं.