रायपुर: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा और फूलों देवी नेताम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने हाथरस जाते समय प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के किए गए दुर्व्यवहार पर केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- हाथरस मामला : उत्तर प्रदेश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपको यह शिकायत भेजते हुए मन बहुत व्यथित है और सिर शर्म से झुका जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो उत्तर प्रदेश में पुलिस महिलाओं के साथ अपमान और दुर्व्यवहार करने पर उतारू है.
'जो कुछ घटा उसने शिकायत करने को बाध्य किया'
3 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रास्ते में रोका. वे उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बच्ची के साथ हुए बलात्कार, हिंसा और पुलिस की लीपापोती के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. इस दौरान जो कुछ घटा उसने मुझे यह शिकायत करने को बाध्य किया है.
देशभर में जबदस्त आक्रोश
उत्तर प्रदेश पुलिस के इस दुर्व्यवहार से पूरे देश में महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश है. हर राज्य में, जिले में, कस्बे में, गांव में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर देश का हर पिता, माता, भाई चिंतित है. आपसे अनुरोध है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के इस अधिकारी और उनके सभी आला अधिकारियों के खिलाफ महिला आयोग मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.