ETV Bharat / city

प्रियंका से बदसलूकी केस में सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:05 PM IST

हाथरस जाने के दौरान प्रियंका गांधी को पुरुष पुलिसकर्मी की ओर से रोके जाने को लेकर छत्तीसगढ़ की सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम ने की राष्ट्रीय महिला आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

MP Chhaya Verma
सांसद छाया वर्मा

रायपुर: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा और फूलों देवी नेताम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने हाथरस जाते समय प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के किए गए दुर्व्यवहार पर केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

Letter written to National Commission for Women
राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

पढ़ें- हाथरस मामला : उत्तर प्रदेश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपको यह शिकायत भेजते हुए मन बहुत व्यथित है और सिर शर्म से झुका जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो उत्तर प्रदेश में पुलिस महिलाओं के साथ अपमान और दुर्व्यवहार करने पर उतारू है.

Phulo devi Netam
फूलोदेवी नेताम


'जो कुछ घटा उसने शिकायत करने को बाध्य किया'
3 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रास्ते में रोका. वे उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बच्ची के साथ हुए बलात्कार, हिंसा और पुलिस की लीपापोती के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. इस दौरान जो कुछ घटा उसने मुझे यह शिकायत करने को बाध्य किया है.

Priyanka Gandhi in Hathras
प्रियंका गांधी
'महिला को नहीं रोक सकते पुरुष पुलिसकर्मी'
भारत के संविधान में महिलाओं के लिए विशेष कानून हैं, उसमें यह प्रावधान किया गया है कि किसी महिला को रोकने और पकड़ने का कार्य केवल महिला पुलिसकर्मी ही कर सकती हैं, कोई पुरूष पुलिसकर्मी नहीं, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी हदें पार कर दी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुरुष अधिकारी ने न केवल प्रियंका गांधी को रोका बल्कि बेहद अशोभनीय ढंग से उनके कपड़े भी पकड़कर खींचे. यह तस्वीर टीवी चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर भी प्रमुखता से प्रकाशित-प्रसारित हुई है.
Letter written to National Commission for Women
राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

देशभर में जबदस्त आक्रोश
उत्तर प्रदेश पुलिस के इस दुर्व्यवहार से पूरे देश में महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश है. हर राज्य में, जिले में, कस्बे में, गांव में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर देश का हर पिता, माता, भाई चिंतित है. आपसे अनुरोध है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के इस अधिकारी और उनके सभी आला अधिकारियों के खिलाफ महिला आयोग मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.

रायपुर: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा और फूलों देवी नेताम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने हाथरस जाते समय प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के किए गए दुर्व्यवहार पर केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

Letter written to National Commission for Women
राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

पढ़ें- हाथरस मामला : उत्तर प्रदेश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपको यह शिकायत भेजते हुए मन बहुत व्यथित है और सिर शर्म से झुका जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो उत्तर प्रदेश में पुलिस महिलाओं के साथ अपमान और दुर्व्यवहार करने पर उतारू है.

Phulo devi Netam
फूलोदेवी नेताम


'जो कुछ घटा उसने शिकायत करने को बाध्य किया'
3 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रास्ते में रोका. वे उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बच्ची के साथ हुए बलात्कार, हिंसा और पुलिस की लीपापोती के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. इस दौरान जो कुछ घटा उसने मुझे यह शिकायत करने को बाध्य किया है.

Priyanka Gandhi in Hathras
प्रियंका गांधी
'महिला को नहीं रोक सकते पुरुष पुलिसकर्मी'
भारत के संविधान में महिलाओं के लिए विशेष कानून हैं, उसमें यह प्रावधान किया गया है कि किसी महिला को रोकने और पकड़ने का कार्य केवल महिला पुलिसकर्मी ही कर सकती हैं, कोई पुरूष पुलिसकर्मी नहीं, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी हदें पार कर दी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुरुष अधिकारी ने न केवल प्रियंका गांधी को रोका बल्कि बेहद अशोभनीय ढंग से उनके कपड़े भी पकड़कर खींचे. यह तस्वीर टीवी चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर भी प्रमुखता से प्रकाशित-प्रसारित हुई है.
Letter written to National Commission for Women
राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

देशभर में जबदस्त आक्रोश
उत्तर प्रदेश पुलिस के इस दुर्व्यवहार से पूरे देश में महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश है. हर राज्य में, जिले में, कस्बे में, गांव में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर देश का हर पिता, माता, भाई चिंतित है. आपसे अनुरोध है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के इस अधिकारी और उनके सभी आला अधिकारियों के खिलाफ महिला आयोग मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.

Last Updated : Oct 4, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.