रायपुर : कोविड-19 महामारी से इन दिनों पूरा विश्व जूझ रहा है. कोरोना वायरस के नए स्वरुप ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा दिया है. ब्रिटेन से लौटे लोगों पर विशेष तरह की निगरानी भी रखी जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी विदेश से लौटे लोगों के लिए सरकार अलर्ट है. प्रदेश में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा लोग यूके से यात्रा करके लौटे हैं. राजधानी समेत बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जांजगीर चांपा, कोरबा, गुंडरदेही जैसे इलाकों के लोग हैं. ये सभी दिल्ली के जरिए राजधानी और अन्य शहरों तक पहुंचे हैं.
पढ़ें- नया कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन से भारत लौटे सैकड़ों यात्री, पांच पॉजिटिव
- रायपुर- 44 से ज्यादा
- दुर्ग-भिलाई- 24 से ज्यादा
- जांजगीर चांपा - 6 से ज्यादा
- बिलासपुर - 4 से ज्यादा
- राजनांदगांव -3
- कोरिया-2
- कोरबा-2
- अंबिकापुर-1
- बालोद-1
वायरस के नए रूप की जानकारी मिलते ही से हेल्थ विभाग अलर्ट मोड पर है. हेल्थ डिपार्टमेंट अब जिला पुलिस और स्थानीय प्रशासन के जरिए इन सभी के एक्टिव सर्विलांस के जरिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्ट करवाने जा रहा है. एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जो लोग भी ब्रिटेन से लौटे हैं, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जायेगा. ऐसे लोगों के सैंपल वायरोलाॅजी लैब, पुणे भेजने होंगे. इनमें से जो लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पाॅजिटिव आएंगे, उनमें यह पता लगाना जरूरी है कि वे साधारण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, या फिर ब्रिटेन में फैल रहे घातक स्ट्रेन-2 वायरस से.
पढ़ें- यूरोप और पश्चिम एशिया से 1206 यात्री मुंबई पहुंचे
ब्रिटेन से आए लोगों के संपर्क में आने वाले फौरन कराएं टेस्ट
हेल्थ विभाग ने लगातार दूसरे दिन अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ऐसे लोग जो पिछले 30 दिन में ब्रिटेन से आने वाले लोगों के कॉन्टैक्ट में आएं हैं, वो अपनी आरटीपीसीआर जांच जरूर करवाएं. संपर्क में आने की जानकारी 104 नंबर पर भी जरूर दें. इसके अलावा ब्रिटेन से आने की जानकारी छिपाने वाले लोगों को भी कहा गया है कि वो अपने आने की जानकारी प्रशासन को जरूर बताएं. इसके लिए 104, 112 नंबर पर जानकारी दी जा सकती है.
23 दिसंबर से हवाई सेवा रद्द
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद सभी देश सतर्क हो गए हैं. तमाम देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थाई रोक लगा दी है. भारत सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए 23 दिसंबर से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवा को रद्द कर दिया है.
पढ़ें- कोरोना का नया स्वरूप 70 फीसदी तक खतरनाकः डॉ. सुरेश कुमार
70 फीसदी तेजी से फैलता है ये वायरस
ब्रिटेन में फैल रहे घातक स्ट्रेन-2 वायरस कोविड-19 से अलग है क्योंकि इसमें म्यूटेशन हो गया है, इसका नाम 202012y01 या VUY है. यह वायरस कोविड-19 से ज्यादा तेजी से फैलता है और इसमें 70 फीसदी तक तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है. इसीलिए इसमें ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है और जो कोरोना के लिए जरूरी गाइडलाइन है उनका बेहद सख्ती से पालन करना आवश्यक है.