रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी (Paddy purchased in Chhattisgarh) जारी है. राज्य में 15 दिसंबर तक कुल 25 लाख 7 हजार मीट्रिक (25 lakh metric tonnes of paddy purchased in Chhattisgarh) टन धान की खरीदी हुई है. राज्य में करीब 2482 धान उपार्जन केंद्रों से यह खरीदी की गई है. धान खरीदी की राशि की बात की जाए तो कुल 4465 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि किसानों के खाते में धान खरीदी (Paddy procurement in chhattisgarh 2021) के दिए गए हैं. यह भुगतान मार्कफेड द्वारा अपैक्स बैंक के जरिए किया जा रहा है. इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है. अब तक 7 लाख 41 हजार 552 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है. उपार्जन केन्द्रों से मिलरों द्वारा 4,65,559 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है. छत्तीसगढ़ मे इस बार अब तक कुल 1988 मिलर्स ने पंजीयन कराया है.
धान खरीदी में राजनांदगांव जिला टॉप पर
धान खरीदी के 15वें दिन भी राजनांदगांव जिला खरीदी के मामले में टॉप पर है. राजनांदगांव (Rajnandgaon district tops in paddy procurement). में 2,47,540 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. बेमेतरा जिला धान खरीदी में दूसरे स्थान पर है. यहां 1,88,893 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है.
धान खरीदी के आंकड़ों पर नजर
- बस्तर में 33,088 मीट्रिक टन
- बीजापुर में 7,882 मीट्रिक टन
- दंतेवाड़ा में 1375 मीट्रिक टन
- कांकेर में 80 हजार 111 मीट्रिक टन
- कोण्डागांव में 42 हजार 514 मीट्रिक टन
- नारायणपुर में 4,963 मीट्रिक टन
- सुकमा में 5,525 मीट्रिक टन
- बिलासपुर में 1,29,804 मीट्रिक टन
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 16,174 मीट्रिक टन
- जांजगीर-चांपा में 1,73,594 मीट्रिक टन
- कोरबा में 26,955 मीट्रिक टन
- मुंगेली में 1,07,766 मीट्रिक टन
- मुंगेली में 1,07,766 मीट्रिक टन
- रायगढ़ में 1,31,175 मीट्रिक टन
- बालोद में 1,67,678 मीट्रिक टन
- बेमेतरा में 1,88,893 मीट्रिक टन
- गरियाबंद में 93,275 मीट्रिक टन
- दुर्ग जिले में 1,18,392 मीट्रिक टन
- कवर्धा में 1,26,702 मीट्रिक टन
- राजनांदगांव जिले में 2,47,540 मीट्रिक टन
- बलौदाबाजार जिले में 1,85,002 मीट्रिक टन
- धमतरी जिले में 1,14,618 मीट्रिक टन
- गरियाबंद जिले में 93,275 मीट्रिक टन
- महासमुंद जिले में 1,72,807 मीट्रिक टन
- रायपुर जिले में 1,40,793 मीट्रिक टन
- बलरामपुर जिले में 37,365 मीट्रिक टन
- जशपुर जिले में 23,530 मीट्रिक टन
- कोरिया जिले में 28,111 मीट्रिक टन
- सरगुजा जिले में 39,620 मीट्रिक टन
- सूरजपुर जिले में 62,605 मीट्रिक टन