ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र: तीसरे दिन धान खरीदी और कस्टम मिलिंग का मुद्दा गूंजा - छत्तीसगढ़ विधानसभा के आज के मुद्दे

Opposition uproar in Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा.इसके अलावा सदन ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति चुने जाने पर द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी. शिक्षाकर्मियों के वेतन विसंगति के मुद्दे पर भी सदन में चर्चा हुई.

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 3:10 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले द्रौपदी मूर्मु को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन की ओर से द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी बधाई दी. कौशिक ने दो अतिरिक्त वोट देने वाले विधायकों को भी बधाई दी. दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी क्रॉस वोटिंग हुई है.

शून्यकाल में इन मुद्दों की रही गूंज: शून्यकाल में भाजपा ने शिक्षाकर्मियों की वेतन विसंगति, कर्मचारियों का DA 22 प्रतिशत से बढ़ाए जाने, मनरेगा और पंचायत कर्मियों के वेतन विसंगति दूर करने सहित कई मामलों पर स्थगन लेकर चर्चा करने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि ''घोषणा पत्र पूरा नहीं करना जनता को धोखा देना है. जो कमेटी बनाई जाती है उस पर प्रतिवेदन अबतक नहीं दिया गया.'' मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि ''भाजपा ने 2003, 2008 और 2014 में जो घोषणा की थी, उसका क्या हुआ.''

फिर गूंजा शराब मुद्दा: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों द्वारा शराब पीने का मामला उठाया. भाजपा ने इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी किया.

धान खरीदी और कस्टम मिलिंग पर विपक्ष ने घेरा: धान खरीदी और कस्टम मिलिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार से सवाल किए. धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा कि ''अप्रैल 2019 से लेकर 2022 तक समर्थन मूल्य में धान खरीदी पर कुल कितनी राशि भुगतान की गई है. इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने कितने पैसे दिए हैं.'' इसके जवाब में मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि'' 51 हजार 563 करोड़ 47 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. इसमें राज्य सरकार ने 11 हजार 141 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. केंद्र ने चावल जमा करने के एवज में 51 हजार 563 करोड़ केंद्र सरकार ने दिए हैं.'' इसके बाद पक्ष-विपक्ष में प्रोत्साहन राशि को लेकर तीखी बहस (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly ) हुई. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मोर्चा संभालना पड़ा.

स्मार्ट सिटी पर कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा: कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर पूछा कि प्रदेश के कौन-कौन से नगरों को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्वीकृति दी गई है. मंत्री डहरिया ने जवाब दिया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और नवा रायपुर को भारत सरकार से स्वीकृति मिली है. इसके कार्य के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया गया. धनेन्द्र साहू ने स्मार्ट सिटी की बैठकों में नहीं बुलाये जाने की शिकायत भी की और उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शामिल करने की बात कही.

छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर इस दिन होगी विधानसभा में चर्चा

अविश्वास प्रस्ताव पर 27 को चर्चा: छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा मंजूर कर लिया है. इसके लिए 27 जुलाई यानी मानसून सत्र के अंतिम दिन का समय तय किया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इसपर चर्चा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले द्रौपदी मूर्मु को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन की ओर से द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी बधाई दी. कौशिक ने दो अतिरिक्त वोट देने वाले विधायकों को भी बधाई दी. दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी क्रॉस वोटिंग हुई है.

शून्यकाल में इन मुद्दों की रही गूंज: शून्यकाल में भाजपा ने शिक्षाकर्मियों की वेतन विसंगति, कर्मचारियों का DA 22 प्रतिशत से बढ़ाए जाने, मनरेगा और पंचायत कर्मियों के वेतन विसंगति दूर करने सहित कई मामलों पर स्थगन लेकर चर्चा करने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि ''घोषणा पत्र पूरा नहीं करना जनता को धोखा देना है. जो कमेटी बनाई जाती है उस पर प्रतिवेदन अबतक नहीं दिया गया.'' मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि ''भाजपा ने 2003, 2008 और 2014 में जो घोषणा की थी, उसका क्या हुआ.''

फिर गूंजा शराब मुद्दा: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों द्वारा शराब पीने का मामला उठाया. भाजपा ने इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी किया.

धान खरीदी और कस्टम मिलिंग पर विपक्ष ने घेरा: धान खरीदी और कस्टम मिलिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार से सवाल किए. धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा कि ''अप्रैल 2019 से लेकर 2022 तक समर्थन मूल्य में धान खरीदी पर कुल कितनी राशि भुगतान की गई है. इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने कितने पैसे दिए हैं.'' इसके जवाब में मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि'' 51 हजार 563 करोड़ 47 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. इसमें राज्य सरकार ने 11 हजार 141 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. केंद्र ने चावल जमा करने के एवज में 51 हजार 563 करोड़ केंद्र सरकार ने दिए हैं.'' इसके बाद पक्ष-विपक्ष में प्रोत्साहन राशि को लेकर तीखी बहस (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly ) हुई. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मोर्चा संभालना पड़ा.

स्मार्ट सिटी पर कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा: कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर पूछा कि प्रदेश के कौन-कौन से नगरों को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्वीकृति दी गई है. मंत्री डहरिया ने जवाब दिया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और नवा रायपुर को भारत सरकार से स्वीकृति मिली है. इसके कार्य के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया गया. धनेन्द्र साहू ने स्मार्ट सिटी की बैठकों में नहीं बुलाये जाने की शिकायत भी की और उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शामिल करने की बात कही.

छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर इस दिन होगी विधानसभा में चर्चा

अविश्वास प्रस्ताव पर 27 को चर्चा: छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा मंजूर कर लिया है. इसके लिए 27 जुलाई यानी मानसून सत्र के अंतिम दिन का समय तय किया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इसपर चर्चा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

Last Updated : Jul 22, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.