रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंच गए हैं. वे राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना होंगे. उदयपुर में टीएस सिंहदेव राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद सिंहदेव का राजस्थान में यह पहला दौरा है. (TS Singhdeo visit Udaipur )
कौन लेने वाला है सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की अग्नि परीक्षा ?
राजस्थान राज्यसभा चुनाव की रणनीति : राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने ऐन मौके पर एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले सुभाष चंद्रा को समर्थन दे दिया है. बीजेपी के इस कदम के बाद एक सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कांग्रेस ने रणदीप सुरेजवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. घनश्याम तिवाड़ी ने बीजेपी के टिकट पर पर्चा भरा है.
हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान
राजस्थान में किसने फंसाया पेंच : राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. सत्ताधारी कांग्रेस ने वहां से मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को टिकट दिया है. भाजपा के समर्थन से मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने भी वहां ताल ठोक दी है. 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में किसी प्रत्याशी को जीत के लिए कम से कम 41 वोट चाहिए. 108 विधायकों वाली कांग्रेस दो सीटों पर आराम से जीत रही है. वहीं 71 विधायकों वाली भाजपा एक सीट आराम से जीतेगी. चौथी सीट के लिए कांग्रेस के पास 26 और भाजपा के पास 30 वोट बच रहे हैं. कांग्रेस को बसपा के बागी विधायकों और निर्दलियों से वोट की उम्मीद है. वहीं भाजपा कांग्रेस नेताओं पर भी डोरे डाल रही है.