ETV Bharat / city

रायपुर: फायरिंग रेंज में मंत्री डहरिया ने लगाया निशाना - minister dehariya fired from police training pistol

मंत्री शिवकुमार डहरिया चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री डहरिया ने ट्रेनिंग पिस्टल से डेमो फायरिंग रेंज के टारगेट में अपना निशाना लगाया.

निशाना लगाते मंत्री डहरिया, minister deharia firing pistol
निशाना लगाते मंत्री डहरिया
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:14 PM IST

रायपुर: मंत्री शिवकुमार डहरिया चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री डहरिया ने ट्रेनिंग पिस्टल से डेमो फायरिंग रेंज के टारगेट में अपना निशाना लगाया.पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने मंत्री ने पिस्टल उठाकर कई राउण्ड फायर कर दिए. मंत्री के हाथों में पिस्टल और एक आंख बंद कर निशाना साधते देख आईजी,एसपी सहित बड़े रैंक के अधिकारी हैरान रह गए.

निशाना लगाते मंत्री डहरिया, minister deharia firing pistol
निशाना लगाते मंत्री डहरिया

मंत्री शिवकुमार डहरिया चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रेनी उप-पुलिस अधीक्षको को संबोधित करने के साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने ट्रेनी डीएसपी को सेवा के प्रति समर्पित रहने और न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. पुलिस अधिकारियों ने चंदखुरी में पुलिस प्रशिक्षण की गतिविधियों से संबंधित कुछ ट्रेनिंग का अवलोकन मंत्रियों को कराया. ट्रेनिंग के अहम हिस्से से जुड़े फायरिंग की गतिविधियों की जानकारी भी मंत्रियों को दी गई.

फायरिंग रेंज के टारगेट में लगाया सटीक निशाना

पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस का निशाना लगाकर दिखाया. लेकिन ट्रेनिंग की यह प्रक्रिया मंत्री डहरिया ने भी समझी और अलग-अलग ट्रेनिंग पिस्टल से डेमो के दौरान फायरिंग रेंज के टारगेट में अपना निशाना लगाया. आधुनिक तकनीक से एक कमरे के भीतर बिना किसी शोर के पिस्टल चलाने की इस ट्रेनिंग का प्रत्यक्ष अवलोकन और निशाने की प्रैक्टिस के बाद डहरिया ने पुलिस अकादमी के अधिकारियों की सराहना की.

21 मार्च से मिलेगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त

चंदखुरी में राज्य शासन कर रही पर्यटन का विस्तार

मंत्री डॉ डहरिया ने भी बताया कि चंदखुरी एक ऐतिहासिक जगह है. जहां राज्य शासन ने रामवनगमन पथ के साथ पर्यटन का विस्तार कर रही है. उनके इस विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अकादमी का होना काफी गौरव की बात है. इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ मंत्री डॉ डहरिया ने यहां 1 करोड़ 20 लाख से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस अवसर पर पुलिस अकादमी के डायरेक्टर जी पी सिंह, उपनिदेशक संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

रायपुर: मंत्री शिवकुमार डहरिया चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री डहरिया ने ट्रेनिंग पिस्टल से डेमो फायरिंग रेंज के टारगेट में अपना निशाना लगाया.पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने मंत्री ने पिस्टल उठाकर कई राउण्ड फायर कर दिए. मंत्री के हाथों में पिस्टल और एक आंख बंद कर निशाना साधते देख आईजी,एसपी सहित बड़े रैंक के अधिकारी हैरान रह गए.

निशाना लगाते मंत्री डहरिया, minister deharia firing pistol
निशाना लगाते मंत्री डहरिया

मंत्री शिवकुमार डहरिया चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रेनी उप-पुलिस अधीक्षको को संबोधित करने के साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने ट्रेनी डीएसपी को सेवा के प्रति समर्पित रहने और न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. पुलिस अधिकारियों ने चंदखुरी में पुलिस प्रशिक्षण की गतिविधियों से संबंधित कुछ ट्रेनिंग का अवलोकन मंत्रियों को कराया. ट्रेनिंग के अहम हिस्से से जुड़े फायरिंग की गतिविधियों की जानकारी भी मंत्रियों को दी गई.

फायरिंग रेंज के टारगेट में लगाया सटीक निशाना

पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस का निशाना लगाकर दिखाया. लेकिन ट्रेनिंग की यह प्रक्रिया मंत्री डहरिया ने भी समझी और अलग-अलग ट्रेनिंग पिस्टल से डेमो के दौरान फायरिंग रेंज के टारगेट में अपना निशाना लगाया. आधुनिक तकनीक से एक कमरे के भीतर बिना किसी शोर के पिस्टल चलाने की इस ट्रेनिंग का प्रत्यक्ष अवलोकन और निशाने की प्रैक्टिस के बाद डहरिया ने पुलिस अकादमी के अधिकारियों की सराहना की.

21 मार्च से मिलेगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त

चंदखुरी में राज्य शासन कर रही पर्यटन का विस्तार

मंत्री डॉ डहरिया ने भी बताया कि चंदखुरी एक ऐतिहासिक जगह है. जहां राज्य शासन ने रामवनगमन पथ के साथ पर्यटन का विस्तार कर रही है. उनके इस विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अकादमी का होना काफी गौरव की बात है. इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ मंत्री डॉ डहरिया ने यहां 1 करोड़ 20 लाख से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस अवसर पर पुलिस अकादमी के डायरेक्टर जी पी सिंह, उपनिदेशक संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.