रायपुर : राजधानी रायपुर में तत्कालीन बीजेपी सरकार द्वारा बनाए गए स्काई वॉक पर फैसले को लेकर बैठक शुरू हो गई है. स्काई वॉक पर फैसले के लिए विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है.
बैठक में 22 सदस्यीय समिति स्काई वॉक की उपयोगिता पर फैसला लेंगे. बैठक में 4 विधायकों के साथ अधिकारी भी मौजूद हैं, जो पैसला लेंगे कि स्काई वॉक बना रहना चाहिए या उसे तोड़ा जाना चाहिए.
पढ़ें : जगदलपुर : फोटो खिंचवाने के लिए गौठान में बांधी गाय, न चारे की व्यवस्था, न चरवाहा है मौजूद
दरअसल, बीजेपी सरकार ने इस स्काई वॉक का निर्माण करवाया था, लेकिन ये पूरा नहीं बन पाया था. इसी बीच प्रदेश में सरकार बदली और सरकार ने इसे अनुपयोगी बताते हुए तोड़ने का फैसला लिया. हालांकि रहवासी इसे न तोड़ने के पक्ष में हैं. अब देखना होगा कि बैठक में क्या फैसला होता है.