रायपुर: राजधानी के लाखे नगर स्थित हिंद स्पोर्टिंग खेल मैदान में अस्थायी पटाखा बाजार लगाया जाएगा. नगर निगम ने अस्थायी पटाखा बाजार लगाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था. जिला प्रशासन ने बाजार लगाने की स्वीकृति दे दी है. यह चौथी बार है जब नगर निगम पटाखा बाजार लगाने जा रहा है. पंजीकृत पटाखा व्यवसायियों को एक जगह अस्थायी बाजार के लिए लॉटरी पद्धति से दुकान लगाने की जगह आवंटित की जाएगी.
पढ़ें- अब ऑनलाइन बिकेगा छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क
बाजार विभाग निगम मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आवदेन लिए जाएंगे. पत्रों की जांच और निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद नियमानुसार दुकानों का आवंटन किया जाएगा. जोन-5 के कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अस्थायी पटाखा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा. बाजार में मास्क पहनकर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. भीड़भाड़ ना हो इस बात पर भी विशेष जोर दिया जाएगा.
दुकानों की संख्या हो सकती है कम
पहले पटाखा बाजारों के लिए सैकड़ों दुकानें एक ही जगह पर लगाई जाती थीं, लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार अस्थायी पटाखा बाजार में अन्य वर्षों की तुलना में दुकानों की संख्या कम हो सकती है. जानकारों का मानना है कोविड-19 की वजह से सभी के व्यवसाय पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में पटाखों के व्यवसाय पर भी कोरोना का ग्रहण लगने की आशंका कारोबारियों को सता रही है.