ETV Bharat / city

बीजापुर नक्सली मुठभेड़: 22 जवान शहीद और 31 घायल, 1 जवान लापता - Bijapur Naxalite Encounter

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं. 31 जवान घायल हैं. जबकि एक जवान लापता है. लापता जवान जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने यह जानकारी दी है.

many-security-forces-are-martyred-in-bijapur-police-naxal-encounter
बीजापुर नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 10:57 PM IST

बीजापुर: बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब तक इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. जबकि 31 जवान घायल हैं. वहीं एक जवान लापता है. आईजी ने बताया कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. रविवार दोपहर तक रेस्क्यू कर सभी शहीद जवानों के शव को बरामद कर लिया है. सुंदरराज पी के मुताबिक जवानों के कुल 10 वेपंस गायब है. जिसमें 7- AK47, 2-SLR और 1 LMG शामिल है. आईजी ने बताया कि लगातार लापता जवान की तलाश की जा रही है, लापता जवान कोबरा बटालियन का है. यह जवान जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. अभी तक इस जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

22 जवान शहीद


बस्तर आईजी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को ही नक्सलियों के पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक और चार एरिया कमेटी की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर शनिवार को सुबह 10 बजे ऑपरेशन लॉन्च किया गया. जवानों का सामना पीएलजीए प्लाटून नंबर एक के नक्सलियों के साथ हुआ और पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 5 से 6 घंटे तक फायरिंग चली. आईजी ने बताया कि यह पहला मौका था जब जवान नक्सलियों के लिए सबसे सेफ जोन कहे जाने वाले कोर इलाके में इस ऑपरेशन को लॉन्च किया .

आधुनिक हथियार से लैस थे नक्सली

सुंदरराज पी ने बताया कि प्लाटून नंबर 1 नक्सलियों की सबसे बड़ी कंपनी है. जिसमें सभी नक्सली अत्याधुनिक हथियार से लैस होते हैं और ऐसे में जवानों ने बहादुरी के साथ उनका सामना किया. इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जबकि 16 नक्सली घायल हुए हैं .पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली 3 ट्रैक्टर में अपने साथियों के शव और घायल नक्सलियों को साथ ले गए हैं. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. घटना स्थल से कुल 20 जवानों का शव बरामद किया गया है. शव को डिमरापाल अस्पताल लाया गया है. जबकि अन्य जवानों के शव को बीजापुर में रखा गया है.

हमारे जवान बहादुरी से लड़े

हिड़मा भी था मौजूद-आईजी
आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिड़मा भी शामिल था. हमेशा से ही ऐसे इलाकों में जवान और नक्सलियों के बीच लड़ाई बराबर की होती है लेकिन नक्सलियों का नेटवर्क तगड़ा होने की वजह से इस बार के मुठभेड़ में जवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.कल शहीद जवानों को जगदलपुर शहर के पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा


कहां हैं घायल जवान?

इस मुठभेड़ में घायल जवानों में से 18 जवानों का इलाज बीजापुर अस्पताल में और 13 जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है

'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी. हम अंतिम परिणाम तक लड़ाई ले जाएंगे.सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सीएम बघेल के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी फोन पर बातचीत हुई है. सीआरपीएफ के डीजी को भी भेजा जा रहा है.

नक्सली अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं
'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'

महिला नक्सली का शव बरामद

बीजापुर जिले के जोनागुड़ा में शनिवार (3 अप्रैल) को पुलिस-नक्सली के बीज मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली. शनिवार को पुलिस को पीएलजीए (People's Liberation Guerrilla Army) के प्लाटून नंबर-1 के नक्सलियों की इलाके में होने की खबर मिली थी. नक्सलियों में हिड़मा के भी शामिल होने की खबर थी. सूचना के बाद पुलिस ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया. बीजापुर के 5 कैंप तर्रेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों की टीम रवाना हुई थी. इस मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी मिला है.

शहीद जवान बबलू रब्बा का पार्थिव शरीर असम के लिए रवाना

शहादत को नमन

मुठभेड़ में शहीद एक जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर में CRPF 80 बटालियन बैस कैंप में अंतिम सलामी दी गई. शहीद जवानों में 8 जवानों के फोटो और जानकारी पुलिस विभाग ने जारी किए हैं. एक अन्य शहीद जवान को जगदलपुर में अंतिम सलामी दी गई. अंतिम सलामी के बाद जवान के शव को उनके गृह ग्राम असम के लिए रवाना कर दिया गया है.

शहीद जवान को श्रद्धांजलि

नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला

सुकमा जिले के मीनपा में हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद इस साल की यह सबसे बड़ी घटना है. पुलिस को पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक के नक्सली और नक्सली कमांडर हिड़मा के मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसे देखते हुए ऑपरेशन लांच किया गया था. नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से जवानों पर हमला किया.

बीजेपी ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश सरकार को इस शहादत से अलर्ट हो जाना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार नहीं की जा रही है.

पूर्व सीएम रमन सिंह

बीजापुर: बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब तक इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. जबकि 31 जवान घायल हैं. वहीं एक जवान लापता है. आईजी ने बताया कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. रविवार दोपहर तक रेस्क्यू कर सभी शहीद जवानों के शव को बरामद कर लिया है. सुंदरराज पी के मुताबिक जवानों के कुल 10 वेपंस गायब है. जिसमें 7- AK47, 2-SLR और 1 LMG शामिल है. आईजी ने बताया कि लगातार लापता जवान की तलाश की जा रही है, लापता जवान कोबरा बटालियन का है. यह जवान जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. अभी तक इस जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

22 जवान शहीद


बस्तर आईजी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को ही नक्सलियों के पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक और चार एरिया कमेटी की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर शनिवार को सुबह 10 बजे ऑपरेशन लॉन्च किया गया. जवानों का सामना पीएलजीए प्लाटून नंबर एक के नक्सलियों के साथ हुआ और पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 5 से 6 घंटे तक फायरिंग चली. आईजी ने बताया कि यह पहला मौका था जब जवान नक्सलियों के लिए सबसे सेफ जोन कहे जाने वाले कोर इलाके में इस ऑपरेशन को लॉन्च किया .

आधुनिक हथियार से लैस थे नक्सली

सुंदरराज पी ने बताया कि प्लाटून नंबर 1 नक्सलियों की सबसे बड़ी कंपनी है. जिसमें सभी नक्सली अत्याधुनिक हथियार से लैस होते हैं और ऐसे में जवानों ने बहादुरी के साथ उनका सामना किया. इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जबकि 16 नक्सली घायल हुए हैं .पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली 3 ट्रैक्टर में अपने साथियों के शव और घायल नक्सलियों को साथ ले गए हैं. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. घटना स्थल से कुल 20 जवानों का शव बरामद किया गया है. शव को डिमरापाल अस्पताल लाया गया है. जबकि अन्य जवानों के शव को बीजापुर में रखा गया है.

हमारे जवान बहादुरी से लड़े

हिड़मा भी था मौजूद-आईजी
आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिड़मा भी शामिल था. हमेशा से ही ऐसे इलाकों में जवान और नक्सलियों के बीच लड़ाई बराबर की होती है लेकिन नक्सलियों का नेटवर्क तगड़ा होने की वजह से इस बार के मुठभेड़ में जवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.कल शहीद जवानों को जगदलपुर शहर के पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा


कहां हैं घायल जवान?

इस मुठभेड़ में घायल जवानों में से 18 जवानों का इलाज बीजापुर अस्पताल में और 13 जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है

'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी. हम अंतिम परिणाम तक लड़ाई ले जाएंगे.सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सीएम बघेल के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी फोन पर बातचीत हुई है. सीआरपीएफ के डीजी को भी भेजा जा रहा है.

नक्सली अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं
'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'

महिला नक्सली का शव बरामद

बीजापुर जिले के जोनागुड़ा में शनिवार (3 अप्रैल) को पुलिस-नक्सली के बीज मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली. शनिवार को पुलिस को पीएलजीए (People's Liberation Guerrilla Army) के प्लाटून नंबर-1 के नक्सलियों की इलाके में होने की खबर मिली थी. नक्सलियों में हिड़मा के भी शामिल होने की खबर थी. सूचना के बाद पुलिस ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया. बीजापुर के 5 कैंप तर्रेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों की टीम रवाना हुई थी. इस मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी मिला है.

शहीद जवान बबलू रब्बा का पार्थिव शरीर असम के लिए रवाना

शहादत को नमन

मुठभेड़ में शहीद एक जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर में CRPF 80 बटालियन बैस कैंप में अंतिम सलामी दी गई. शहीद जवानों में 8 जवानों के फोटो और जानकारी पुलिस विभाग ने जारी किए हैं. एक अन्य शहीद जवान को जगदलपुर में अंतिम सलामी दी गई. अंतिम सलामी के बाद जवान के शव को उनके गृह ग्राम असम के लिए रवाना कर दिया गया है.

शहीद जवान को श्रद्धांजलि

नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला

सुकमा जिले के मीनपा में हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद इस साल की यह सबसे बड़ी घटना है. पुलिस को पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक के नक्सली और नक्सली कमांडर हिड़मा के मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसे देखते हुए ऑपरेशन लांच किया गया था. नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से जवानों पर हमला किया.

बीजेपी ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश सरकार को इस शहादत से अलर्ट हो जाना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार नहीं की जा रही है.

पूर्व सीएम रमन सिंह
Last Updated : Apr 4, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.