रायपुरः नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज जांच रिपोर्ट के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल रहा है.
corona third wave CG: एक दिन में मिले 5 हजार से ज्यादा मरीज, 4 की मौत
कोरोना संक्रमित लोगों को नहीं मिल पा रहा समय से रिपोर्ट
धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिलासपुर सिम्स में भारी अव्यवस्था है. समय से जांच रिपोर्ट नहीं मिलने और इलाज शुरू होने की वजह से मरीज बाजारों में खुलेआम घूम रहे हैं. इससे छत्तीसगढ़ में कोरोना के खतरनाक नया ओमीक्रान वायरस का भी खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों के सापेक्ष छत्तीसगढ़ में कोरोना के ज्यादे मरीज सामने आ रहे हैं.