छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 159 नए मरीज मिले हैं. वहीं 117 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5407 हो गई है. जिसमें से 3775 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1608 एक्टिव केस हैं.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 159 नए मरीज, कुल केस 5,407
21:35 July 19
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 159 नए मरीज
-
159 #COVID19 positive cases and 117 discharged in Chhattisgarh today. The total number of positive cases in Chhattisgarh rises to 5407 including 3775 discharged.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/z453LqtkTw
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">159 #COVID19 positive cases and 117 discharged in Chhattisgarh today. The total number of positive cases in Chhattisgarh rises to 5407 including 3775 discharged.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/z453LqtkTw
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 19, 2020159 #COVID19 positive cases and 117 discharged in Chhattisgarh today. The total number of positive cases in Chhattisgarh rises to 5407 including 3775 discharged.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/z453LqtkTw
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 19, 2020
21:31 July 19
बस्तर संभाग में 43 नए कोरोना मरीज
बस्तर संभाग में कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं. बस्तर जिले में सबसे ज्यादा 25 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कांकेर से 7, बचेली, दंतेवाड़ा में 4-4 कोरोना मरीज मिले हैं. कोंडागांव में 3 और कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.
21:26 July 19
बीएसएफ के 5 और जवान कोरोना संक्रमित
कांकेर में बीएसएफ के 5 और जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब तक जिले में कुल 86 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि पांचों जवान अन्तागढ़ के दण्डकवन कैंप के है.
09:53 July 19
पेंड्रा जनपद पंचायत के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पेंड्रा जनपद पंचायत के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. शनिवार देर रात कर्मचारियों की सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आई थी.जनपद के सभी कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट किया गया था. संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बिलासपुर के कोविड 19 अस्पताल भेजा गया है.
09:46 July 19
कोरोना पॉजिटिव महिला का शव रात भर रखा रहा घर पर, 200 से ज्यादा क्वॉरेंटाइन
रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.भाठागांव में एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.महिला को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया था, जहां भर्ती प्रक्रिया के दौरान महिला किसी को बिना बताए घर लौट आई थी. इसके अगले दिन ही तबीयत बिगड़ने से महिला की घर पर मौत हो गई. रात भर महिला का शव घर पर था, इस दौरान सैकड़ों लोग महिला के घर भी पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद तकरीबन 200 लोगों को जांच के दायरें में रखा गया है.
06:08 July 19
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल केस 5,246
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 246 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 1564 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
21:35 July 19
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 159 नए मरीज
-
159 #COVID19 positive cases and 117 discharged in Chhattisgarh today. The total number of positive cases in Chhattisgarh rises to 5407 including 3775 discharged.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/z453LqtkTw
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">159 #COVID19 positive cases and 117 discharged in Chhattisgarh today. The total number of positive cases in Chhattisgarh rises to 5407 including 3775 discharged.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/z453LqtkTw
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 19, 2020159 #COVID19 positive cases and 117 discharged in Chhattisgarh today. The total number of positive cases in Chhattisgarh rises to 5407 including 3775 discharged.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/z453LqtkTw
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 19, 2020
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 159 नए मरीज मिले हैं. वहीं 117 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5407 हो गई है. जिसमें से 3775 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1608 एक्टिव केस हैं.
21:31 July 19
बस्तर संभाग में 43 नए कोरोना मरीज
बस्तर संभाग में कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं. बस्तर जिले में सबसे ज्यादा 25 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कांकेर से 7, बचेली, दंतेवाड़ा में 4-4 कोरोना मरीज मिले हैं. कोंडागांव में 3 और कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.
21:26 July 19
बीएसएफ के 5 और जवान कोरोना संक्रमित
कांकेर में बीएसएफ के 5 और जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब तक जिले में कुल 86 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि पांचों जवान अन्तागढ़ के दण्डकवन कैंप के है.
09:53 July 19
पेंड्रा जनपद पंचायत के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पेंड्रा जनपद पंचायत के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. शनिवार देर रात कर्मचारियों की सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आई थी.जनपद के सभी कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट किया गया था. संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बिलासपुर के कोविड 19 अस्पताल भेजा गया है.
09:46 July 19
कोरोना पॉजिटिव महिला का शव रात भर रखा रहा घर पर, 200 से ज्यादा क्वॉरेंटाइन
रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.भाठागांव में एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.महिला को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया था, जहां भर्ती प्रक्रिया के दौरान महिला किसी को बिना बताए घर लौट आई थी. इसके अगले दिन ही तबीयत बिगड़ने से महिला की घर पर मौत हो गई. रात भर महिला का शव घर पर था, इस दौरान सैकड़ों लोग महिला के घर भी पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद तकरीबन 200 लोगों को जांच के दायरें में रखा गया है.
06:08 July 19
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल केस 5,246
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 246 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 1564 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.