छत्तीसगढ़ में शनिवार को 243 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 146 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5246 है, जिसमे 1564 एक्टिव मरीज हैं.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में मिले 243 मरीज
21:13 July 18
छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में कुल 243 मरीजों की पुष्टि
-
Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020
19:31 July 18
कांकेर में 2 और BSF के जवान मिले कोरोना पॉजिटिव
कांकेर में बीएसएफ के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों जवान अन्तागढ़ ब्लॉक में ही पदस्थ है, बता दें कि शनिवार की सुबह ही 23 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे. अब तक जिले में कुल 74 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
19:30 July 18
बिरगांव में होगी 100 प्रतिशत कोरोना टेस्टिंग
रायपुर के बिरगांव में 100 प्रतिशत कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. बता दें कि इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है, इसे देखते हुए रायपुर कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि जहां से भी संक्रमण की खबर मिल रही है वहां कोरोना जांच की व्यवस्था की जाए.
13:11 July 18
बीजापुर में CRPF के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव
बीजापुर में सुरक्षा बलों के जवानों सहित 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले के अलग-अलग जगहों से एक ही दिन में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी के आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में CRPF के 10 जवान, CAF का 1 जवान, एक ठेकेदार, एक गर्भवती महिला सहित एक मेडिकल स्टाफ शामिल है. इसकी पुष्टि सीएमएचओ बीआर पुजारी ने की है.
12:41 July 18
कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टैक्ट में आए 42 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
सूरजपुर के ग्राम पंचायत उचडीह में कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. 3 दिन पहले एक व्यक्ति अंबिकापुर शादी समारोह में गया था, जिसके बाद उसे सर्दी-खांसी की शिकायत हुई थी. जांच में शख्य पॉजिटिव पाया गया था. शख्स के कॉन्टैक्ट में आए 42 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जो निगेटिव आए हैं.
12:38 July 18
इन्द्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महानदी मंत्रालय भवन की तरह इन्द्रावती भवन में भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन्द्रावती भवन (विभागाध्यक्ष कार्यालय) में केवल विभागाध्यक्ष की अनुमति से उन्हीं कार्यालय में बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिसके सिए उन्हें अनुमति दी गई है. बाहरी व्यक्तियों का बिना अनुमति किसी भी कार्यालय में प्रवेश वर्जित होगा. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं.
12:01 July 18
कांकेर में 23 जवान कोरोना पॉजिटिव
कांकेर में BSF के 20, SSB के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव, इसके साथ ही 3 अन्य मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कांकेर में कुल 26 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
06:17 July 18
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में मिले 243 मरीज
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस शुक्रवार को सामने आए हैं. राज्यभर से शुक्रवार को कुल 242 मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5003 पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 1 हजार 467 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में कोविड 19 से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार मिले मरीजों में सबसे ज्यादा केस रायपुर में मिले हैं. राजधानी में एक ही दिन में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
21:13 July 18
छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में कुल 243 मरीजों की पुष्टि
-
Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 243 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 146 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5246 है, जिसमे 1564 एक्टिव मरीज हैं.
19:31 July 18
कांकेर में 2 और BSF के जवान मिले कोरोना पॉजिटिव
कांकेर में बीएसएफ के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों जवान अन्तागढ़ ब्लॉक में ही पदस्थ है, बता दें कि शनिवार की सुबह ही 23 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे. अब तक जिले में कुल 74 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
19:30 July 18
बिरगांव में होगी 100 प्रतिशत कोरोना टेस्टिंग
रायपुर के बिरगांव में 100 प्रतिशत कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. बता दें कि इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है, इसे देखते हुए रायपुर कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि जहां से भी संक्रमण की खबर मिल रही है वहां कोरोना जांच की व्यवस्था की जाए.
13:11 July 18
बीजापुर में CRPF के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव
बीजापुर में सुरक्षा बलों के जवानों सहित 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले के अलग-अलग जगहों से एक ही दिन में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी के आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में CRPF के 10 जवान, CAF का 1 जवान, एक ठेकेदार, एक गर्भवती महिला सहित एक मेडिकल स्टाफ शामिल है. इसकी पुष्टि सीएमएचओ बीआर पुजारी ने की है.
12:41 July 18
कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टैक्ट में आए 42 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
सूरजपुर के ग्राम पंचायत उचडीह में कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. 3 दिन पहले एक व्यक्ति अंबिकापुर शादी समारोह में गया था, जिसके बाद उसे सर्दी-खांसी की शिकायत हुई थी. जांच में शख्य पॉजिटिव पाया गया था. शख्स के कॉन्टैक्ट में आए 42 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जो निगेटिव आए हैं.
12:38 July 18
इन्द्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महानदी मंत्रालय भवन की तरह इन्द्रावती भवन में भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन्द्रावती भवन (विभागाध्यक्ष कार्यालय) में केवल विभागाध्यक्ष की अनुमति से उन्हीं कार्यालय में बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिसके सिए उन्हें अनुमति दी गई है. बाहरी व्यक्तियों का बिना अनुमति किसी भी कार्यालय में प्रवेश वर्जित होगा. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं.
12:01 July 18
कांकेर में 23 जवान कोरोना पॉजिटिव
कांकेर में BSF के 20, SSB के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव, इसके साथ ही 3 अन्य मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कांकेर में कुल 26 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
06:17 July 18
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में मिले 243 मरीज
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस शुक्रवार को सामने आए हैं. राज्यभर से शुक्रवार को कुल 242 मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5003 पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 1 हजार 467 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में कोविड 19 से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार मिले मरीजों में सबसे ज्यादा केस रायपुर में मिले हैं. राजधानी में एक ही दिन में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.