छत्तीसगढ़ में आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 84 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 113 नए कोरोना पॉजिटिव, 84 हुए ठीक - एम्स रायपुर
22:26 June 14
113 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
-
#COVOD19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 84 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JcPBZvpKrv
">#COVOD19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2020
आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 84 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JcPBZvpKrv#COVOD19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2020
आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 84 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JcPBZvpKrv
21:50 June 14
कोरबा में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
कोरबा जिले में एक साथ 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं बलरामपुर जिले में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
12:52 June 14
महासमुंद में 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव, गर्भवती महिला भी शामिल
महासमुंद जिले में देर रात 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 42 है. शनिवार देर रात मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इनमें 6 पुरूष और 2 महिला शामिल हैं. इनमें से बसना विकासखंड से 6, कोटेनदरहा से 2,ललितपुर टुकड़ा 2,कुसमुर और उडेला से 1-1 ,पिथौरा से 1 और बागबाहारा के कोकड़ीमरारपारा गांव से एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. बता दें इनमें से एक महिला गर्भवती है.
12:49 June 14
एम्स का गार्ड कोरोना पॉजिटिव,डेली करता था अप-डाउन
रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. पॉजिटिव मरीज एम्स में गार्ड का काम करता है.युवक भखारा के भेलवा कूदा गांव का रहने वाला है. युवक डेली अप-डाउन करता था.
08:27 June 14
दंतेवाड़ा में भी पहुंचा कोरोना वायरस
कोरोना संक्रमण बस्तर संभाग के केवल 2 जिलों तक ही सीमित था, लेकिन दंतेवाड़ा में भी 2 शख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दंतेवाड़ा का ये पहला मामला है. अभी इसके साथ ही बस्तर संभाग के 7 में से 4 जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. बीजापुर,नारायणपुर और सुकमा छत्तीसगढ़ के 3 ऐसे जिले है जहां अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
07:43 June 14
शनिवार को आए कोरोना के 105 नए मामले
शनिवार को प्रदेश भर से कुल 105 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इनमें से रायपुर से 15, कोरबा,बलौदाबाजार और राजनांदगांव से 13- 13, बेमेतरा से 10, दुर्ग से 9, बिलासपुर से 8, महासमुंद से 8, कवर्धा से 5, जांजगीर चांपा और बलरामपुर से 3-3, दंतेवाड़ा से 2 और कोरिया, बेमेतरा और धमतरी से 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
07:37 June 14
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल एक हजार 550 मामले सामने आ चुके है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 913 हो गई है. इस बीज प्रदेश में राहत की खबर ये भी है कि शनिवार को कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
22:26 June 14
113 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
-
#COVOD19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 84 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JcPBZvpKrv
">#COVOD19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2020
आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 84 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JcPBZvpKrv#COVOD19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2020
आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 84 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JcPBZvpKrv
छत्तीसगढ़ में आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 84 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.
21:50 June 14
कोरबा में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
कोरबा जिले में एक साथ 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं बलरामपुर जिले में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
12:52 June 14
महासमुंद में 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव, गर्भवती महिला भी शामिल
महासमुंद जिले में देर रात 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 42 है. शनिवार देर रात मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इनमें 6 पुरूष और 2 महिला शामिल हैं. इनमें से बसना विकासखंड से 6, कोटेनदरहा से 2,ललितपुर टुकड़ा 2,कुसमुर और उडेला से 1-1 ,पिथौरा से 1 और बागबाहारा के कोकड़ीमरारपारा गांव से एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. बता दें इनमें से एक महिला गर्भवती है.
12:49 June 14
एम्स का गार्ड कोरोना पॉजिटिव,डेली करता था अप-डाउन
रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. पॉजिटिव मरीज एम्स में गार्ड का काम करता है.युवक भखारा के भेलवा कूदा गांव का रहने वाला है. युवक डेली अप-डाउन करता था.
08:27 June 14
दंतेवाड़ा में भी पहुंचा कोरोना वायरस
कोरोना संक्रमण बस्तर संभाग के केवल 2 जिलों तक ही सीमित था, लेकिन दंतेवाड़ा में भी 2 शख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दंतेवाड़ा का ये पहला मामला है. अभी इसके साथ ही बस्तर संभाग के 7 में से 4 जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. बीजापुर,नारायणपुर और सुकमा छत्तीसगढ़ के 3 ऐसे जिले है जहां अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
07:43 June 14
शनिवार को आए कोरोना के 105 नए मामले
शनिवार को प्रदेश भर से कुल 105 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इनमें से रायपुर से 15, कोरबा,बलौदाबाजार और राजनांदगांव से 13- 13, बेमेतरा से 10, दुर्ग से 9, बिलासपुर से 8, महासमुंद से 8, कवर्धा से 5, जांजगीर चांपा और बलरामपुर से 3-3, दंतेवाड़ा से 2 और कोरिया, बेमेतरा और धमतरी से 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
07:37 June 14
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल एक हजार 550 मामले सामने आ चुके है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 913 हो गई है. इस बीज प्रदेश में राहत की खबर ये भी है कि शनिवार को कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.