ETV Bharat / city

कथावाचक पिंदरपाल सिंह ने अरदास कर मांगी खुशहाली

रायपुर में कथावाचक पिंदरपाल सिंह और गुरइकबाल सिंह पहुंचे. उन्होंने सब की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए अरदास किया.

kathavachak Pinderpal Singh and Haraikbal Singh pray for happiness in raipur
कथावाचक पिंदरपाल सिंह ने अरदास कर मांगी खुशहाली
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:32 PM IST

रायपुर : प्रख्यात कथावाचक पिंदरपाल सिंह और गुरुइकबाल सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु से सब की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की. अरदास के इस कार्यक्रम में विधायक कुलदीप जुनेजा और सिख समाज के लोग शामिल हुए.

कथावाचक पिंदरपाल सिंह ने अरदास कर मांगी खुशहाली

राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में प्रख्यात कथावाचक पिंदरपाल सिंह और हर इकबाल सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु से सब की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की. उन्होंने कहा कि 'अलौकिक कीर्तन दरबार में शामिल होने के लिए वे रायपुर आए हैं. वह वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि सबके जीवन में फिर से खुशहाली आए और कोरोना से सबको मुक्ति मिले.'


पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस के इन जाबांजों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि 'वे हर साल अलौकिक कीर्तन करवाते हैं और उनके निवास में हर साल की तरह इस बार अरदास का आयोजन किया गया. निश्चित ही अलौकिक कीर्तन से प्रदेश की खुशहाली होगी. वाहे गुरु की कृपा से कोरोना से भी मुक्ति मिलेगी.'

रायपुर : प्रख्यात कथावाचक पिंदरपाल सिंह और गुरुइकबाल सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु से सब की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की. अरदास के इस कार्यक्रम में विधायक कुलदीप जुनेजा और सिख समाज के लोग शामिल हुए.

कथावाचक पिंदरपाल सिंह ने अरदास कर मांगी खुशहाली

राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में प्रख्यात कथावाचक पिंदरपाल सिंह और हर इकबाल सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु से सब की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की. उन्होंने कहा कि 'अलौकिक कीर्तन दरबार में शामिल होने के लिए वे रायपुर आए हैं. वह वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि सबके जीवन में फिर से खुशहाली आए और कोरोना से सबको मुक्ति मिले.'


पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस के इन जाबांजों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि 'वे हर साल अलौकिक कीर्तन करवाते हैं और उनके निवास में हर साल की तरह इस बार अरदास का आयोजन किया गया. निश्चित ही अलौकिक कीर्तन से प्रदेश की खुशहाली होगी. वाहे गुरु की कृपा से कोरोना से भी मुक्ति मिलेगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.