रायपुर : प्रख्यात कथावाचक पिंदरपाल सिंह और गुरुइकबाल सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु से सब की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की. अरदास के इस कार्यक्रम में विधायक कुलदीप जुनेजा और सिख समाज के लोग शामिल हुए.
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में प्रख्यात कथावाचक पिंदरपाल सिंह और हर इकबाल सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु से सब की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की. उन्होंने कहा कि 'अलौकिक कीर्तन दरबार में शामिल होने के लिए वे रायपुर आए हैं. वह वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि सबके जीवन में फिर से खुशहाली आए और कोरोना से सबको मुक्ति मिले.'
पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस के इन जाबांजों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि 'वे हर साल अलौकिक कीर्तन करवाते हैं और उनके निवास में हर साल की तरह इस बार अरदास का आयोजन किया गया. निश्चित ही अलौकिक कीर्तन से प्रदेश की खुशहाली होगी. वाहे गुरु की कृपा से कोरोना से भी मुक्ति मिलेगी.'