रायपुर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने तीसरी बार बजट पेश किया है. इस साल बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस किया गया है. बजट पेश होते ही सभी नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने बजट को संतोषजनक बताया है.
विधायक धरमजीत सिंह ने बताया कि 'यह बहुत संतोषजनक बजट है. कोरोना महामारी में जब पूरे विश्व में वित्तीय संकट पैदा हुआ है, ऐसे समय में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने कहा जब जिंदगी रहेगी तो आगे का मामला अपने आप ही हल हो जाएगा. इस तरह से पर्यावरण पर भी केंद्र सरकार ने विशेष ध्यान दिया है. पर्यावरण की सुरक्षा बहुत आवश्यक है जहां तक अन्य चीजे हैं. आगे उनको जरूर देखेंगे. अभी तो जिंदगी बचाना सबसे जरूरी है. केंद्र सरकार जो बजट लेकर आई है. उसका हम स्वागत करते हैं.'
पढ़ें- बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे
केंद्रीय बजट की प्रमुख बातें -
- स्वास्थ्य व्यवस्था- पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू.
- पब्लिक हेल्थ लैब सभी जिले में खोले जाएंगे.
- 112 जिलों में पोषण अभियान को बेहतर बनाएंगे.
- 7 बायो सेफ्टी स्तर के 3 लैब खोले जाएंगे.
- सबको स्वच्छ पानी मिले, इसकी व्यवस्था.
- 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर की स्थापना होगी.
- टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ की व्यवस्था.
- स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट 94 हजार करोड़ से बढ़कर 2.23 लाख करोड़ हुआ.