ETV Bharat / city

रायपुर में चेस का महाकुंभ, चैलेंजर और मास्टर ग्रुप में खेले जा रहे मुकाबले - छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स न्यूज

International Grand Master Chess Tournament Raipur राजधानी रायपुर के शगुन फार्म हाउस और ग्रैंड इंपीरिया में इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में 2 वर्गों में मैचेस ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं. जिसमें एक चैलेंज और दूसरा मास्टर है. चैलेंजर ग्रुप के मैच दिन में 2 समय पर ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं. अब तक चैलेंजर ग्रुप के 6 राउंड हो चुके हैं. इस ग्रुप का फाइनल मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा. उसी दिन चैलेंजर ग्रुप के मुकाबले समाप्त हो जाएंगे.

International Grand Master Chess Tournament Raipur
रायपुर में चेस का महाकुंभ
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:21 PM IST

रायपुर: रायपुर के ग्रैंड इंपीरिया में मास्टर ग्रुप के मैचेस खेले जा रहे हैं. इन मैचों में भारत के ग्रैंडमास्टर के साथ दूसरे देशों से आए खिलाड़ियों के मैचेस रखे (International Grand Master Chess Tournament Raipur) गए हैं. मास्टर ग्रुप के मैच दिन में 3 बजे आयोजित किए जा रहे हैं. अब तक मास्टर ग्रुप में 3 राउंड हो चुके हैं. मास्टर ग्रुप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं इस ग्रुप की प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी भी 28 सितंबर को रखी गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में चेस का महाकुंभ: भारत के खिलाड़ियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत

कई देशों की टीम ने लिया भाग: छत्तीसगढ़ में 2002 के बाद पहली बार इतनी बड़ी चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने रसिया , यूक्रेन , जॉर्जिया , यूएसए , कजाकिस्तान , मलेशिया , पोलैंड , वियतनाम, कोलंबिया , ईरान , श्रीलंका , बांग्लादेश , जिंबाब्वे वह नेपाल से खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के भी लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

रायपुर: रायपुर के ग्रैंड इंपीरिया में मास्टर ग्रुप के मैचेस खेले जा रहे हैं. इन मैचों में भारत के ग्रैंडमास्टर के साथ दूसरे देशों से आए खिलाड़ियों के मैचेस रखे (International Grand Master Chess Tournament Raipur) गए हैं. मास्टर ग्रुप के मैच दिन में 3 बजे आयोजित किए जा रहे हैं. अब तक मास्टर ग्रुप में 3 राउंड हो चुके हैं. मास्टर ग्रुप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं इस ग्रुप की प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी भी 28 सितंबर को रखी गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में चेस का महाकुंभ: भारत के खिलाड़ियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत

कई देशों की टीम ने लिया भाग: छत्तीसगढ़ में 2002 के बाद पहली बार इतनी बड़ी चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने रसिया , यूक्रेन , जॉर्जिया , यूएसए , कजाकिस्तान , मलेशिया , पोलैंड , वियतनाम, कोलंबिया , ईरान , श्रीलंका , बांग्लादेश , जिंबाब्वे वह नेपाल से खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के भी लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.