ETV Bharat / city

लॉकडाउन में जिला एवं राज्य स्तरीय वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन - जिला एवं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप

म्यू थाई खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA (IOC & OCA से मान्यता प्राप्त) वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन इंटरनेशनल लेवल पर कर रहा है.

International event of Virtual Mu Thai Championship organized by Ifma
वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन
author img

By

Published : May 28, 2020, 4:39 PM IST

रायपुर: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार फैलता जा रहा है. हर रोज 5 से 6 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं हर रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं. सरकार लगातार लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए प्रयास कर रही है. इस दौर में खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी बहुत असर पड़ा है. अब म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA (IOC & OCA से मान्यता प्राप्त) वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन इंटरनेशनल लेवल पर कर रहा है.

कोरोना संक्रमण के बीच भारत ही नहीं विश्व के म्यू थाई खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है. चैंपियनशिप का फाइनल 18-27 सितंबर 2020 के बीच खेला जाएगा.

जानिए क्या है वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप

इस वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए किसी खिलाड़ी को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ना ही किसी अन्य खिलाड़ी के साथ मुकाबला करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग और 'स्टे होम-स्टे सेफ' की तर्ज पर घर में ही शैडो प्रैक्टिस, शैडो फाइट, शैडो वाये कुरु, शैडो ऐरो म्यू थाई तकनीक के वीडियो बना कर प्रॉपर चैनल से भेजना है. मतलब पहले जिला, फिर राज्य, फिर राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तकनीकी वीडियो का चयन कर हर देश से IFMA मुख्यालय को भेजा जाएगा. जहां अंतिम फाइनल 18-27 सितंबर 2020 के बीच होगा.

पढ़ें-COVID-19 : 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केसों की संख्या 298 पहुंची

कोरोना संक्रमण काल में खिलाड़ियों को सक्रिय करने की एक अच्छी पहल IFMA ने की है. भारतीय म्यू थाई फेडरेशन (UAMAI) से पूरी जानकारी मिलते ही राज्य म्यू थाई संघ भी वर्चुअल जिला एवं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन करेगा.

रायपुर: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार फैलता जा रहा है. हर रोज 5 से 6 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं हर रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं. सरकार लगातार लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए प्रयास कर रही है. इस दौर में खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी बहुत असर पड़ा है. अब म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA (IOC & OCA से मान्यता प्राप्त) वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन इंटरनेशनल लेवल पर कर रहा है.

कोरोना संक्रमण के बीच भारत ही नहीं विश्व के म्यू थाई खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है. चैंपियनशिप का फाइनल 18-27 सितंबर 2020 के बीच खेला जाएगा.

जानिए क्या है वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप

इस वर्चुअल म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए किसी खिलाड़ी को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ना ही किसी अन्य खिलाड़ी के साथ मुकाबला करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग और 'स्टे होम-स्टे सेफ' की तर्ज पर घर में ही शैडो प्रैक्टिस, शैडो फाइट, शैडो वाये कुरु, शैडो ऐरो म्यू थाई तकनीक के वीडियो बना कर प्रॉपर चैनल से भेजना है. मतलब पहले जिला, फिर राज्य, फिर राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तकनीकी वीडियो का चयन कर हर देश से IFMA मुख्यालय को भेजा जाएगा. जहां अंतिम फाइनल 18-27 सितंबर 2020 के बीच होगा.

पढ़ें-COVID-19 : 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केसों की संख्या 298 पहुंची

कोरोना संक्रमण काल में खिलाड़ियों को सक्रिय करने की एक अच्छी पहल IFMA ने की है. भारतीय म्यू थाई फेडरेशन (UAMAI) से पूरी जानकारी मिलते ही राज्य म्यू थाई संघ भी वर्चुअल जिला एवं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.