रायपुर : उरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. गांजे के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. जो रायपुर में गांजा खपाने के लिए ला रहे थे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों ही आरोपियों को माल समेत दबोच लिया. ट्रक समेत गांजा की कीमत 29 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
कैसे पहुंची पुलिस : उरला कन्हेरा साईं निर्मल कंपनी (Urla Kanhera Sai Nirmal Company) के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप इसी रास्ते से जाने वाली है. गांजा ट्रक के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक पर नजर रखी. थोड़ी देर बाद एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. इस ट्रक का नंबर मुखबिर की सूचना पर मिले नंबर से मेल खाता था. लिहाजा पुलिस ने रोककर ट्रक की तलाशी ली.
तलाशी के बाद खुलासा : पुलिस ने ट्रक रुकवाकर उसमे से ड्राइवर और उसके साथी को नीचे उतरवाया. पहले तो दोनों ने तलाशी देने में आनाकानी की.लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो ट्रक में छिपे माल के बारे में बता दिया. दोनों ही आरोपियों से मिली जानकारी से ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमे पुलिस को 480 किलो गांजा बरामद किया गया.
महाराष्ट्र ले जा रहे थे गांजा : उरला थाना प्रभारी भरत ने बताया कि ' एंटी नारकोटिक्स टीम और उरला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उरला थाना अंतर्गत कन्हेरा साईं निर्मल कंपनी के पास ट्रक और गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उरला पुलिस ने बताया कि लगभग 480 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.जिसका बाजार मूल्य लगभग 24 लाख रुपए (Ganja worth twenty four lakhs seized in Raipur) है. इसके साथ ही बरामद किए गए ट्रक की कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ओडिसा से गांजा की तस्करी महाराष्ट्र के नागपुर में करने की तैयारी में थे. उसके पहले ही पुलिस ने घेराबंदी करके गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया.''
ये भी पढ़ें- 55 किलो गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पंडरी में भी धरे गए थे गांजा तस्कर : पुलिस ने कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों के पास से 29 किलो गांजा बरामद हुआ था. गांजा तस्कर ओडिशा से गांजा खरीदकर रायपुर लाए थे. पूछताछ में आरोपियों ने ओडिशा से गांजा खरीद कर लाने की बात स्वीकारी थी. इनके खिलाफ भी पुलिस से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.