ETV Bharat / city

रायपुर में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने मनाया फाउंडेशन डे - ICSI

रायपुर में ICSI ने फाउंडेशन डे मनाया. जिसमें छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के सीएस शामिल हुए.

Icsi celebrated Foundation Day in Raipur
रायपुर में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने मनाया फांउडेशन डे
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 1:53 PM IST

रायपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्ररी ऑफ इंडिया (ICSI) के रायपुर चैप्टर ने आज अपना स्थापना दिवस (Icsi celebrated Foundation Day in Raipur ) मनाया. इस कार्यक्रम में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के सभी सीएस शामिल हुए.साथ ही वेस्टर्न रीजन के सीएस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जिनकी संख्या लगभग 150 थी. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर चैप्टर के सीएस शेंकी संतानी ने बताया कि ''इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्री ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में कंपनी सेकेट्रीज के प्रोफशन को रेगुलेट किया जाता है. जिसमें कंपनी लॉ, जीएसटी लॉ, इंकम टैक्स, कॉम्पिटीशन लॉ, इंडस्ट्रियल लॉ, लेबर लॉ और लीगल एक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में काम किया जाता है. सीएस मेंबर्स और स्टूडेंट्स एवं इससे जुड़े लोग इन लॉ पर काम करते हैं. इसका हेडक्वॉटर नई दिल्ली में स्थित है. जिसमें 72 चैप्टर पूरे देश में है.''


छत्तीसगढ़ का एकमात्र चैप्टर : छत्तीसगढ़ के एकमात्र रायपुर चैप्टर से पूरे छत्तीसगढ़ के सीएस से संबंधित सारी गतिविधियां समन्वय बिठाकर संचालित होती है. जैसे स्टूडेंट की परीक्षा, पढ़ाई एवं सिलेबस मटेरियल, स्टडी मटेरियल, एवं सीएस स्टूडेंट को सर्विस को सपोर्ट मुहैया कराया जाता है. छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर सहित भिलाई में परीक्षा केंद्र स्थित है. इसके स्टडी सर्कल हेतु छत्तीसगढ़ के कई कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी संबंद्ध हैं. जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी उपस्थिति दर्ज होती है. चूंकि इसकी स्थापना 24 वर्ष पूर्व अगस्त माह को ही हुई थी.इस कारण पूरे देश में अगस्त माह में स्थापना दिवस मनाया जाता (Company Secretary Raipur) है.

कौन-कौन हुए शामिल : स्पेशल गेस्ट भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सेकेट्री आशीष मोहन सहित छत्तीसगढ़ रायपुर चैप्टर के चेयरमेन सीएस शेंकी संतानी, मुंबई से सीएस बी नरसिंम्हन-सेंट्रल काउसिंग मेंबर्स , सीएस आशीष करोडिया-डब्ल्यूआरआईसी के पीडीसी चेयरमेन, सीएस राजेश तरपरा-डब्ल्यूआईआरसी के चेयरमेन रहे. मुंबई और नागपुर से आए वरिष्ठ सीएस लोगों ने अपने अनुभव एवं जानकारी साझा की.

रायपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्ररी ऑफ इंडिया (ICSI) के रायपुर चैप्टर ने आज अपना स्थापना दिवस (Icsi celebrated Foundation Day in Raipur ) मनाया. इस कार्यक्रम में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के सभी सीएस शामिल हुए.साथ ही वेस्टर्न रीजन के सीएस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जिनकी संख्या लगभग 150 थी. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर चैप्टर के सीएस शेंकी संतानी ने बताया कि ''इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्री ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में कंपनी सेकेट्रीज के प्रोफशन को रेगुलेट किया जाता है. जिसमें कंपनी लॉ, जीएसटी लॉ, इंकम टैक्स, कॉम्पिटीशन लॉ, इंडस्ट्रियल लॉ, लेबर लॉ और लीगल एक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में काम किया जाता है. सीएस मेंबर्स और स्टूडेंट्स एवं इससे जुड़े लोग इन लॉ पर काम करते हैं. इसका हेडक्वॉटर नई दिल्ली में स्थित है. जिसमें 72 चैप्टर पूरे देश में है.''


छत्तीसगढ़ का एकमात्र चैप्टर : छत्तीसगढ़ के एकमात्र रायपुर चैप्टर से पूरे छत्तीसगढ़ के सीएस से संबंधित सारी गतिविधियां समन्वय बिठाकर संचालित होती है. जैसे स्टूडेंट की परीक्षा, पढ़ाई एवं सिलेबस मटेरियल, स्टडी मटेरियल, एवं सीएस स्टूडेंट को सर्विस को सपोर्ट मुहैया कराया जाता है. छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर सहित भिलाई में परीक्षा केंद्र स्थित है. इसके स्टडी सर्कल हेतु छत्तीसगढ़ के कई कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी संबंद्ध हैं. जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी उपस्थिति दर्ज होती है. चूंकि इसकी स्थापना 24 वर्ष पूर्व अगस्त माह को ही हुई थी.इस कारण पूरे देश में अगस्त माह में स्थापना दिवस मनाया जाता (Company Secretary Raipur) है.

कौन-कौन हुए शामिल : स्पेशल गेस्ट भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सेकेट्री आशीष मोहन सहित छत्तीसगढ़ रायपुर चैप्टर के चेयरमेन सीएस शेंकी संतानी, मुंबई से सीएस बी नरसिंम्हन-सेंट्रल काउसिंग मेंबर्स , सीएस आशीष करोडिया-डब्ल्यूआरआईसी के पीडीसी चेयरमेन, सीएस राजेश तरपरा-डब्ल्यूआईआरसी के चेयरमेन रहे. मुंबई और नागपुर से आए वरिष्ठ सीएस लोगों ने अपने अनुभव एवं जानकारी साझा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.