ETV Bharat / city

WRS कॉलोनी में तैयार हो रहा 110 फीट का रावण, 85-85 फीट के कुंभकरण व मेघनाद - देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल

WRS कॉलोनी के दशहरा उत्सव में 110 फीट के रावण बनाया गया है. यहां का रावण पूरे देशभर में मशहूर है और देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है.

WRS कॉलोनी में तैयार हो रहा 110 फीट का रावण, 85-85 फीट के कुंभकरण व मेघनाद
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 12:56 PM IST

रायपुर: राजधानी के WRS कॉलोनी के दशहरा उत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक देखने को मिल सकती है. यहां पर 110 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है और 85-85 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बने हैं. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता से भी कलाकारों को बुलाया गया है.

WRS कॉलोनी में तैयार हो रहा 110 फीट का रावण, 85-85 फीट के कुंभकरण व मेघनाद

110 फीट का रावण देशभर में है मशहूर
हर साल रायपुर के WRS कॉलोनी में लगभग 110 फीट के रावण बनाया जाता है. इसे देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्की दूसरे राज्यों से भी लोग मैदान में आते हैं. यहां का रावण दहन पूरे देशभर में मशहूर है और देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है.

पढ़े:नहीं होगा रावणभाठा में रावण का दहन ! देखें पूरी खबर

सुरक्षा का रखा है खास इंतजाम
WRS कॉलोनी में विजयदशमी को हरी झंडी DRM डॉक्टर कौशल किशोर ने दे दी है. पिछले वर्ष अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रैक पर खड़े 60 लोग कट गए थे. इसको देखते हुए ट्रैक के हिस्से वाले मैदान को सुरक्षा के नजरिए से इंतजाम किया गया है. इस दौरान रेलवे और स्थानीय पुलिस बल ट्रैक के हिस्से पर तैनात रहेंगे. वहां तकरीबन 500 फीट लंबा तिरंगा लगाया जाएगा.

रायपुर: राजधानी के WRS कॉलोनी के दशहरा उत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक देखने को मिल सकती है. यहां पर 110 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है और 85-85 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बने हैं. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता से भी कलाकारों को बुलाया गया है.

WRS कॉलोनी में तैयार हो रहा 110 फीट का रावण, 85-85 फीट के कुंभकरण व मेघनाद

110 फीट का रावण देशभर में है मशहूर
हर साल रायपुर के WRS कॉलोनी में लगभग 110 फीट के रावण बनाया जाता है. इसे देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्की दूसरे राज्यों से भी लोग मैदान में आते हैं. यहां का रावण दहन पूरे देशभर में मशहूर है और देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है.

पढ़े:नहीं होगा रावणभाठा में रावण का दहन ! देखें पूरी खबर

सुरक्षा का रखा है खास इंतजाम
WRS कॉलोनी में विजयदशमी को हरी झंडी DRM डॉक्टर कौशल किशोर ने दे दी है. पिछले वर्ष अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रैक पर खड़े 60 लोग कट गए थे. इसको देखते हुए ट्रैक के हिस्से वाले मैदान को सुरक्षा के नजरिए से इंतजाम किया गया है. इस दौरान रेलवे और स्थानीय पुलिस बल ट्रैक के हिस्से पर तैनात रहेंगे. वहां तकरीबन 500 फीट लंबा तिरंगा लगाया जाएगा.

Intro:राजधानी रायपुर के डब्ल्यू आर एस दशहरा उत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक देखने को मिल सकती है डब्ल्यू आर एस में इस बार 110 फीट का रावण बनाया जा रहा है और 85 से 85 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ बनाया जा रहा है। इस बार स्थानीय कलाकारों के साथ साथ कोलकाता से भी कलाकारों को बुलाया गया है जो रावण , कुंभकरण , मेघनाथ बनाने और सजाने में स्थानीय कलाकारों की मदद करें रहे है। आतिशबाजी के लिए मुंबई से बुलाया जा रहा है कलाकारों को।

Body:हर साल रायपुर के डब्ल्यू आर एस इलाके में लगभग 100 फीट के रावण , कुंभकरण और मेघनाथ को बनाया जाता है जिसे देखने के लिए सिर्फ शहर के ही नहीं बाकी दूसरे राज्यों से भी लोग रावण मैदान में आते हैं यहां का रावण बनाने के लिए दूसरे राज्यों से कलाकारों को बुलाया जाता है और यहां का रावण पूरे देश भर में मशहूर है और देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है। यहां किए गए आतिशबाजी और कला प्रदर्शन को देखने के लिए बाहर से कई लोग आते हैं।

डब्ल्यू आर एस कॉलोनी मैं विजयदशमी को हरी झंडी डीआरएम डॉक्टर कौशल किशोर ने दे दी गई है बता दें कि पिछले वर्ष अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रैक पर खड़े 60 लोग कट गए थे जिसके देखते हुए रेलवे ने देश भर में ऐसे स्थानों जो ट्रैक के किनारे मैदान है वहां रेलवे खुद की जमीन पर रावण दहन करने पर रोक लगा दी थी। इस बार स्थानीय आयोजन और जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने इसके लिए अनुमति दे दी है ट्रैक के हिस्से वाले मैदान को सुरक्षित के नजरिए से इंतजाम किया गया है ट्रैक के हिस्से वाले क्षेत्र से निकासी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । इसके अलावा इस दौरान रेलवे और स्थानीय पुलिस बल ट्रैक के हिस्से पर तैनात रहेंगे जहां लोगों को ट्रैक पार नहीं करने दिया जाएगा।

Conclusion:दशहरा स्थल क्योंकि रेलवे लाइन के करीब है इसलिए रेल लाइन की एरिया को वाल लगाकर बंद कर दिया गया है इसके साथ ही वहां तकरीबन 500 फीट लंबा तिरंगा लगाए जाने कि बात कही जा रही है।

बाइट :- विजय कुमार सोनी (दशहरा उत्सव समिति सदस्य)

अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Oct 8, 2019, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.