ETV Bharat / city

झीरम मामला: डरेंगे क्यों? हमने तो अपने बड़े नेताओं को नक्सली हत्याकांड में है खोया है: ताम्रध्वज साहू

झीरम घाटी नक्सली हत्याकांड (Jhiram Ghati Naxalite Massacre) को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने भाजपा पर प्रहार (attack on BJP) किया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच में सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. सरकार ने इस पूरे मामले में ईमानदारी तथा पारदर्शिता का परिचय दिया है.

Statement of Home Minister Tamradhwaj Sahu on Jhiram Ghati massacre
झीरम घाटी हत्याकांड पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 4:33 PM IST

रायपुरः झीरम घाटी कांड (Jhiram Ghati incident) को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने कहा कि 28 मई को जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अगुवाई में जांच कमेटी (inquiry committee) बनी और 3 महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया. तय सीमा में जांच नहीं हो पाई और लगातार तारीख पर तारीख बढ़ता गया. 20 बार तारीख बढ़ाया गया. 23 सितम्बर 2021 को राज्य सरकार को पत्र लिख कर मांग की गई कि फिर से तारीख बढ़ाया जाए. 6 नवंबर 2021 को आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को दे दी. वह प्रदेश कांग्रेस भवन (Pradesh Congress Bhawan) में मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

आयोग ने नियम के विपरीत रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी हैं. जबकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपना था. गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी नेता कांग्रेस नेताओं को कहते हैं कि वो डर रहें है, लेकिन हम डरेंगे क्यों, क्योंकि हमने तो अपने बड़े नेता इस कांड में खोया है. इस मामले पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि झीरम घाटी कांड की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपने के बाद बीजेपी को लगता है कि बड़ा मामला हाथ लग गया है.

षड्यंत्र का हो खुलासा

रविन्द्र चौबे ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी और डॉ रमन सिंह कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि हम कुछ छुपाना चाहता हैं लेकिन हम तो चाहते हैं कि इस षड्यंत्र के पीछे किसका हाथ है, वह सामने आना चाहिए. रविन्द्र चौबे ने कहा कि गरियाबंद की घटना के बाद हमने नन्दकुमार पटेल की सुरक्षा क्यों नहीं बढाई. रविन्द्र चौबे ने डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी भाजपा जनता पार्टी इस मामले से दूर नहीं हो सकती.

डी पुरेन्डेश्वरी ने भूपेश सरकार पर दागे सवाल, बीजेपी की जमकर तारीफ की

बीजेपी पर साधा निशाना

रविन्द्र चौबे ने डॉ. रमन सिंह से सवाल किया कि आखिर रमन सिंह इतने क्यों डर रहे हैं? रविन्द्र चौबे ने कहा कि 2 सदस्य बढ़ा कर हमने जांच बढ़ाया है तो आखिर बीजेपी को इससे दिक्कत क्या है. रविन्द्र चौबे ने कहा कि 6 नवंबर को झीरम की रिपोर्ट आयोग ने राज्यपाल को सौंपा. 23 सितम्बर को जांच अधूरी कहने वाली आयोग ने कैसे 1 महीने में रिपोर्ट पूरी कर ली.

इस पूरे मामले पर बीजेपी राजनीति (BJP politics) क्यों कर रहीं है. राजभवन को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. राजभवन से राज्य सरकार के पास रिपोर्ट नहीं आना था. सीधे रिपोर्ट राज्य सरकार के पास आना था. हमारी जांच आयोग में बीजेपी को आपत्ति क्यो? केंद्र सरकार की NIA जांच क्यों नहीं कर रहे हैं. रविंद चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार जांच को रोकने का प्रयास कर रही है. हत्याओं का पहला कलंक डॉ. रमन सिंह पर लगा है. उद्देश्य हमारा यही है कि जांच सही हो. इसलिए हमने आयोग बनाया.

रायपुरः झीरम घाटी कांड (Jhiram Ghati incident) को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने कहा कि 28 मई को जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अगुवाई में जांच कमेटी (inquiry committee) बनी और 3 महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया. तय सीमा में जांच नहीं हो पाई और लगातार तारीख पर तारीख बढ़ता गया. 20 बार तारीख बढ़ाया गया. 23 सितम्बर 2021 को राज्य सरकार को पत्र लिख कर मांग की गई कि फिर से तारीख बढ़ाया जाए. 6 नवंबर 2021 को आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को दे दी. वह प्रदेश कांग्रेस भवन (Pradesh Congress Bhawan) में मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

आयोग ने नियम के विपरीत रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी हैं. जबकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपना था. गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी नेता कांग्रेस नेताओं को कहते हैं कि वो डर रहें है, लेकिन हम डरेंगे क्यों, क्योंकि हमने तो अपने बड़े नेता इस कांड में खोया है. इस मामले पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि झीरम घाटी कांड की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपने के बाद बीजेपी को लगता है कि बड़ा मामला हाथ लग गया है.

षड्यंत्र का हो खुलासा

रविन्द्र चौबे ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी और डॉ रमन सिंह कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि हम कुछ छुपाना चाहता हैं लेकिन हम तो चाहते हैं कि इस षड्यंत्र के पीछे किसका हाथ है, वह सामने आना चाहिए. रविन्द्र चौबे ने कहा कि गरियाबंद की घटना के बाद हमने नन्दकुमार पटेल की सुरक्षा क्यों नहीं बढाई. रविन्द्र चौबे ने डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी भाजपा जनता पार्टी इस मामले से दूर नहीं हो सकती.

डी पुरेन्डेश्वरी ने भूपेश सरकार पर दागे सवाल, बीजेपी की जमकर तारीफ की

बीजेपी पर साधा निशाना

रविन्द्र चौबे ने डॉ. रमन सिंह से सवाल किया कि आखिर रमन सिंह इतने क्यों डर रहे हैं? रविन्द्र चौबे ने कहा कि 2 सदस्य बढ़ा कर हमने जांच बढ़ाया है तो आखिर बीजेपी को इससे दिक्कत क्या है. रविन्द्र चौबे ने कहा कि 6 नवंबर को झीरम की रिपोर्ट आयोग ने राज्यपाल को सौंपा. 23 सितम्बर को जांच अधूरी कहने वाली आयोग ने कैसे 1 महीने में रिपोर्ट पूरी कर ली.

इस पूरे मामले पर बीजेपी राजनीति (BJP politics) क्यों कर रहीं है. राजभवन को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. राजभवन से राज्य सरकार के पास रिपोर्ट नहीं आना था. सीधे रिपोर्ट राज्य सरकार के पास आना था. हमारी जांच आयोग में बीजेपी को आपत्ति क्यो? केंद्र सरकार की NIA जांच क्यों नहीं कर रहे हैं. रविंद चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार जांच को रोकने का प्रयास कर रही है. हत्याओं का पहला कलंक डॉ. रमन सिंह पर लगा है. उद्देश्य हमारा यही है कि जांच सही हो. इसलिए हमने आयोग बनाया.

Last Updated : Nov 13, 2021, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.