रायपुर: होली खत्म होते ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले तपने (Strong heat in many areas of Chhattisgarh) शुरू हो गए हैं. अभी से ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है. रायपुर , बिलासपुर, दुर्ग जैसे कुछ शहरों में सुबह 9:00 बजे से ही धूप चुभने लगी है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार छत्तीसगढ़ में तापमान पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. राज्य के अधिकांश जिलों पर भीषण गर्मी के आसार नजर आ रहे हैं. राजधानी रायपुर में मार्च में ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में अप्रैल महीने में राजधानी में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान मौसम विभाग जता रहा है.
मार्च महीने में गर्मी तोड़ सकता है पिछले 10 साल का रिकॉर्ड
आंकड़ों की बात करें तो 2017 में मार्च महीने में सर्वाधिक गर्मी महसूस की गई थी. पिछले 10 सालों में मार्च में केवल एक बार ही तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. पिछले 3 वर्षों से मार्च महीने में टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास रहता है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कभी-कभी मार्च महीने में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च महीने में छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें- महासमुंद साइबर सेल में पदस्थ ASI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्नैक मेन के नाम से थे मशहूर
राजस्थान की गर्म हवाओं ने बढ़ाई तपिश
रायपुर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पिछले साल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के वजह से गर्मी का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला था. लेकिन इस बार मौसम खुला हुआ है. राजस्थान की ओर से भी शुष्क और गर्म हवा आ रही है. इसलिए छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में अभी से तेज गर्मी हो रही है. जमीन से इंफ्रारेड वेब निकल रहे हैं इसलिए तापमान लगातार बढ़ रहा है. इस बार मार्च महीने में छत्तीसगढ़ में तेज धूप पढ़ने का अनुमान है पिछले कई साल का रिकॉर्ड इस बार छत्तीसगढ़ में टूट सकता है.
मार्च महीने में छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों के तापमान
शहर | तापमान |
रायपुर | 39.0 |
दुर्ग | 38.8 |
बिलासपुर | 39.4 |
अंबिकापुर | 34.5 |
जगदलपुर | 36.6 |
राजनांदगांव | 38.4 |