रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वैक्सीनेशन का जायजा लेने कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने न सिर्फ वहां व्यवस्थाएं देखी बल्कि टीका लगाने और लगवाने वालों से मुलाकात की. सिंहेदव ने टीका लगवाने वालों से पूछा कि उन्हें कैसा फील हो रहा है ? चक्कर तो नहीं आ रहा या कोई और दिक्कत तो नहीं हो रही है. उन्होंने पहली वैक्सीन लेने वाली तुलसा तांडी से भी मुलाकात की. ETV भारत से बात करते हुए सिंहदेव बोले कि अब तक सब ठीक है और उम्मीद है कि आगे भी सब ठीक होगा.
ETV भारत से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं उम्मीद से बेहतर हैं. उन्होंने बताया कि. 'ये व्यवस्था है कि जब नाम आएगा तभी टीका लगाने जाना है. लाभार्थियों के आते ही उन्हें पर्ची मिल जा रही है, पोर्टल में नाम आ रहा है. कुछ केंद्रों में पोर्टल काम नहीं कर रहे हैं तो वहां मैनुअल नाम चढ़ाया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन भी आसानी से लग जा रही है.'
पढ़ें- मिलिए छत्तीसगढ़ में कोरोना टीके का 'श्रीगणेश' करने वालों से
सवाल: निरीक्षण के दौरान क्या-क्या तैयारियां मिलीं आपको ?
जवाब: जिनको टीका लगना है उन्हें जानकारी है, जिनको नहीं लगना है उन्हें व्यवस्था की जानकारी है. रजिस्ट्रेशन के बाद लोगों को टीका लग रहा है. वायल में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. वाइल और निडिल का डिस्पोजल कैसे करना है इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. वैक्सीनेशन के बाद लोगों की पर्ची में टाइम लिख दिया जा रहा है कि आपको अब 30 मिनट इंतजार करना होगा. अभी तक सब सही है.
सवाल: आपने टीका लगवाने वालों से बात की, क्या रिएक्शन था उनका ?
जवाब: टीका लगवाने वाले खुश हैं. मानसिक दवाब से गुजरने के बाद अब उनके चेहरे पर खुशी है. उन्हें लग रहा है कि सब ठीक है.
सवाल: क्या लग रहा है, टीकाकरण कैसा रहेगा प्रदेश में ?
जवाब: टीकाकरण अच्छा रहेगा प्रदेश में. टीका लगवाने के बाद हो सकता है कि कुछ लोगों को हल्के-फुल्के रिएक्शन हों लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है. जैसा सामान्य होता है टीकाकरण के बाद, वैसा ही है. खतरनाक नहीं है.
सवाल: लोग डर रहे हैं टीका लगवाने से, क्या कहेंगे ?
जवाब: डरना मानव सोच है. किसी भी नई बात से कोई भी डरता है, ये मानव प्रवृत्ति है. हर इंसान डिफेंसिव होता है. बचने की सोच रखता है. हर आदमी सोचता है कि कहीं कोई खतरा तो नहीं है. जैसे-जैसे देखते चले जाएंगे, मन से डर दूर होता जाएगा.