ETV Bharat / city

ब्लैक फंगस के आंकड़े नहीं बताने वाले अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस - रायपु न्यूज

राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते आंकड़ों की जानकारी के लिए अस्पतालों को शीट भरने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान शीट नहीं भरने वाले अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर जबाब मांगा है.

स्वास्थ्य विभाग , Health department
अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:39 PM IST

रायपुरः प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब लगातार घटने लगी है. लेकिन अब प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के लिए जो नियम बनाए गए हैं. कई अस्पताल उन नियमों के पालन में लापरवाही बरत रहे हैं. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को भेजा नोटिस

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के लिए जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि, जिले में म्यूकरमाइकोसिस के प्रकरण बढ़ रहे हैं. जिसकी जानकारी निर्धारित शीट में भरे जाने के निर्देश दिए गए हैं. परंतु अधिकांश संस्थानों ने यह जानकारी नहीं दी है. जिससे नराज स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी ना देने वाले अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुअ विभाग ने निर्देश दिए हैं कि निर्धारित शीट में हर रोज आंकड़े देना होगा. विभाग ने सख्त चेतावनी के साथ नोटिस जारी की है.

डेंटिस्ट से जानिए कितनी जानलेवा है ब्लैक फंगस बीमारी, कैसे रहें सुरक्षित ?

छत्तीसगढ़ में बढ़े ब्लैक फंगस के केस

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी रायपुर में ब्लैक फंगस के की 80 मरीज मौजूद हैं. जिनका इलाज एम्स, मेकाहारा सहित अन्य 5 निजी अस्पतालों में चल रहा है. बिलासपुर में सोमवार को तीन ब्लैक फंगस के मामले सामने आए. सिम्स में 2 महिलाओं सहित 3 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें दो मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तीनों ही कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे. इसके बाद उन्हें दिक्कत शुरू हुई.ब्लैक फंगस को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट पर है. ब्लैक फंगस से प्रभावित मरीजों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है सोमवार को तीन नए मरीजों को सिम्स लाया गया है. इसमें रतनपुर की 40 वर्षीय महिला, गौरेला पेंड्रा जिले की 35 वर्षीय महिला और जांजगीर अकलतरा का 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

रायपुरः प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब लगातार घटने लगी है. लेकिन अब प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के लिए जो नियम बनाए गए हैं. कई अस्पताल उन नियमों के पालन में लापरवाही बरत रहे हैं. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को भेजा नोटिस

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के लिए जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि, जिले में म्यूकरमाइकोसिस के प्रकरण बढ़ रहे हैं. जिसकी जानकारी निर्धारित शीट में भरे जाने के निर्देश दिए गए हैं. परंतु अधिकांश संस्थानों ने यह जानकारी नहीं दी है. जिससे नराज स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी ना देने वाले अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुअ विभाग ने निर्देश दिए हैं कि निर्धारित शीट में हर रोज आंकड़े देना होगा. विभाग ने सख्त चेतावनी के साथ नोटिस जारी की है.

डेंटिस्ट से जानिए कितनी जानलेवा है ब्लैक फंगस बीमारी, कैसे रहें सुरक्षित ?

छत्तीसगढ़ में बढ़े ब्लैक फंगस के केस

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी रायपुर में ब्लैक फंगस के की 80 मरीज मौजूद हैं. जिनका इलाज एम्स, मेकाहारा सहित अन्य 5 निजी अस्पतालों में चल रहा है. बिलासपुर में सोमवार को तीन ब्लैक फंगस के मामले सामने आए. सिम्स में 2 महिलाओं सहित 3 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें दो मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तीनों ही कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे. इसके बाद उन्हें दिक्कत शुरू हुई.ब्लैक फंगस को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट पर है. ब्लैक फंगस से प्रभावित मरीजों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है सोमवार को तीन नए मरीजों को सिम्स लाया गया है. इसमें रतनपुर की 40 वर्षीय महिला, गौरेला पेंड्रा जिले की 35 वर्षीय महिला और जांजगीर अकलतरा का 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.