ETV Bharat / city

Guru Pradosh Vrat: धनु राशि में प्रथम सूर्य का आगमन, गुरु प्रदोष व्रत को लेकर आस्था के सागर में डूबने लगे हैं श्रद्धालु

16 दिसंबर को दो महत्वपूर्ण पर्व पड़ रहे हैं. प्रथम सूर्य का आगमन धनु राशि में (Sun's arrival in Sagittarius) हो रहा है. वहीं गुरु प्रदोष व्रत ( Guru Pradosh Vrat) भी है.

Guru Pradosh Vrat
Guru Pradosh Vrat
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 12:44 PM IST

रायपुर: 16 दिसंबर को प्रथम सूर्य का आगमन धनु राशि में हो रहा है. वहीं गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) भी शिवभक्त उत्साह के साथ मनाएंगे. सूर्य वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. यह घटना धनु संक्रांति कहलाती है. लगभग 1 माह तक धनु संक्रांति रहेगी. 14 जनवरी 2022 को सूर्य का आगमन उत्तरायण अर्थात मकर राशि में हो जाएगा.

16 दिसंबर से सभी तरह के शुभ कार्य वर्जित होंगे. मांगलिक कार्य पूरी तरह वर्जित रहेंगे. ऋषि और कृषि प्रधान देश (sage and agricultural country) में यह समय किसानों के द्वारा मेहनत से उत्पन्न फसल (hard-earned crop) को उचित मूल्य पर बेचने का है. सारी व्यवस्था किसान के हित में लगी रहती है. यही वजह है कि ऋषियों ने यह नियम बनाया कि इस समय कोई भी विवाह के कार्य नहीं होने चाहिए.

Guru Pradosh Vrat


गुरु प्रदोष व्रत पर शिव योग
गुरुवार का दिन होने की वजह से यह गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) कहलाता है. 15 दिसंबर की मध्य रात्रि 2:01 से लेकर 16 दिसंबर गुरुवार प्रातः काल 4:40 तक संपूर्ण दिवस प्रदोष तिथि रहेगी. इस गुरु प्रदोष व्रत में शिव योग भी बन रहा है. कौलव और तैतिल करण भरणी नक्षत्र मेष और वृषभ में चंद्रमा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष के प्रदोष तिथि को विद्यमान रहेंगे. मार्गशीर्ष का प्रदोष शिव भक्तों के लिए बहुत ही उत्साहजनक है. बृहस्पतिवार का शुभ दिन और उच्च का चंद्रमा का प्रभाव इस प्रदोष व्रत को और भी अधिक विकसित कर रहा है.

आज के शुभ दिन शिव भक्त स्नान ध्यान से निवृत्त होकर शिवालय में जाकर शिव की पूजा करते हैं. ओम नमः शिवाय, ओम नमः सं भवाय मंत्रों से शिवालय गूंज उठते हैं. महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव रुद्राष्टकम (Mahamrityunjaya Mantra, Shiva Tandava Rudrashtakam) और शिव की आरती से शिव मंदिर गूंज उठते हैं. आज के दिन घरों में स्थान विशेष को साफ कर शिवजी की बैठक को विधान पूर्वक रखा जाता है. श्वेत वस्त्र में मंत्रों के साथ शिवलिंग की स्थापना की जाती है. शिव जी की फोटो भी रखी जा सकती है.

Kalsarp Yoga 2022: नए साल में हो जाए 'सावधान', जनवरी में बन रहा है कालसर्प योग

शिव का अभिषेक

कुमकुम, रोली-चंदन, अक्षत-बेलपत्र, दूब, धतूरा, आक का फूल, शमी पत्र नीले पुष्प और श्वेत पुष्पों से शिव का अभिषेक किया जाता है. शिवजी को जल पंचामृत शहद नर्मदा के जल गंगा के जल और नदियों के जल से अभिषेक किया जाता है. कई स्थानों पर गन्ना के रस से भी शिवजी का अभिषेक किया जाता है. महामृत्युंजय मंत्र पंचाक्षरी मंत्र और शिव जी के विभिन्न मंत्रों से अनादि शंकर जी की पूजा की जाती है. भोलेनाथ जी प्रदोष व्रत से बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. प्रदोष काल में शिवजी की पूजा ध्यान पूर्वक की जानी चाहिए.

लगभग गोधूलि बेला में प्रदोष काल पड़ता है. इस समय शिव जी बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं और हर्षित होकर कैलाश में शास्त्रीय नृत्य करते हैं. इस काल विशेष में पूजा करना सिद्ध होता है. यह पूजा करते समय सावधानी रखें कि स्नान करके इसे करना चाहिए. भगवान शिव को श्रीफल चढ़ाकर मिष्ठान नैवेद्य नीमच और ऋतु फल का तांबूल के साथ भोग लगाकर पूजन करना चाहिए.

कपूर के साथ शिवजी की आरती की जानी चाहिए. श्वेत चीजें, गौर वर्ण के भवानी शंकर को बहुत ही प्रिय है. आज के शुभ दिन गरीबों की सेवा करना, उनको दान करना बहुत पवित्र माना गया है. रक्तदान कर,ना दान करना भी बहुत शुभ माना गया है.

रायपुर: 16 दिसंबर को प्रथम सूर्य का आगमन धनु राशि में हो रहा है. वहीं गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) भी शिवभक्त उत्साह के साथ मनाएंगे. सूर्य वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. यह घटना धनु संक्रांति कहलाती है. लगभग 1 माह तक धनु संक्रांति रहेगी. 14 जनवरी 2022 को सूर्य का आगमन उत्तरायण अर्थात मकर राशि में हो जाएगा.

16 दिसंबर से सभी तरह के शुभ कार्य वर्जित होंगे. मांगलिक कार्य पूरी तरह वर्जित रहेंगे. ऋषि और कृषि प्रधान देश (sage and agricultural country) में यह समय किसानों के द्वारा मेहनत से उत्पन्न फसल (hard-earned crop) को उचित मूल्य पर बेचने का है. सारी व्यवस्था किसान के हित में लगी रहती है. यही वजह है कि ऋषियों ने यह नियम बनाया कि इस समय कोई भी विवाह के कार्य नहीं होने चाहिए.

Guru Pradosh Vrat


गुरु प्रदोष व्रत पर शिव योग
गुरुवार का दिन होने की वजह से यह गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) कहलाता है. 15 दिसंबर की मध्य रात्रि 2:01 से लेकर 16 दिसंबर गुरुवार प्रातः काल 4:40 तक संपूर्ण दिवस प्रदोष तिथि रहेगी. इस गुरु प्रदोष व्रत में शिव योग भी बन रहा है. कौलव और तैतिल करण भरणी नक्षत्र मेष और वृषभ में चंद्रमा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष के प्रदोष तिथि को विद्यमान रहेंगे. मार्गशीर्ष का प्रदोष शिव भक्तों के लिए बहुत ही उत्साहजनक है. बृहस्पतिवार का शुभ दिन और उच्च का चंद्रमा का प्रभाव इस प्रदोष व्रत को और भी अधिक विकसित कर रहा है.

आज के शुभ दिन शिव भक्त स्नान ध्यान से निवृत्त होकर शिवालय में जाकर शिव की पूजा करते हैं. ओम नमः शिवाय, ओम नमः सं भवाय मंत्रों से शिवालय गूंज उठते हैं. महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव रुद्राष्टकम (Mahamrityunjaya Mantra, Shiva Tandava Rudrashtakam) और शिव की आरती से शिव मंदिर गूंज उठते हैं. आज के दिन घरों में स्थान विशेष को साफ कर शिवजी की बैठक को विधान पूर्वक रखा जाता है. श्वेत वस्त्र में मंत्रों के साथ शिवलिंग की स्थापना की जाती है. शिव जी की फोटो भी रखी जा सकती है.

Kalsarp Yoga 2022: नए साल में हो जाए 'सावधान', जनवरी में बन रहा है कालसर्प योग

शिव का अभिषेक

कुमकुम, रोली-चंदन, अक्षत-बेलपत्र, दूब, धतूरा, आक का फूल, शमी पत्र नीले पुष्प और श्वेत पुष्पों से शिव का अभिषेक किया जाता है. शिवजी को जल पंचामृत शहद नर्मदा के जल गंगा के जल और नदियों के जल से अभिषेक किया जाता है. कई स्थानों पर गन्ना के रस से भी शिवजी का अभिषेक किया जाता है. महामृत्युंजय मंत्र पंचाक्षरी मंत्र और शिव जी के विभिन्न मंत्रों से अनादि शंकर जी की पूजा की जाती है. भोलेनाथ जी प्रदोष व्रत से बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. प्रदोष काल में शिवजी की पूजा ध्यान पूर्वक की जानी चाहिए.

लगभग गोधूलि बेला में प्रदोष काल पड़ता है. इस समय शिव जी बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं और हर्षित होकर कैलाश में शास्त्रीय नृत्य करते हैं. इस काल विशेष में पूजा करना सिद्ध होता है. यह पूजा करते समय सावधानी रखें कि स्नान करके इसे करना चाहिए. भगवान शिव को श्रीफल चढ़ाकर मिष्ठान नैवेद्य नीमच और ऋतु फल का तांबूल के साथ भोग लगाकर पूजन करना चाहिए.

कपूर के साथ शिवजी की आरती की जानी चाहिए. श्वेत चीजें, गौर वर्ण के भवानी शंकर को बहुत ही प्रिय है. आज के शुभ दिन गरीबों की सेवा करना, उनको दान करना बहुत पवित्र माना गया है. रक्तदान कर,ना दान करना भी बहुत शुभ माना गया है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.