रायपुरः जिले में बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए रायपुर पुलिस एक्शन मोड (Raipur Police Action Mode) में आ गई है. पुलिस असामाजिक तत्वों (anti social elements), गुंडा और बदमाशों (goons and gangsters) पर लगातार निगरानी रखकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग (patrolling) और गश्त लगाकर सूनसान जगहों, तालाबों के किनारे और शहर के आउटर इलाकों में जमवाड़ा लगाने वाले लोगों और संदिग्ध बैग, थैले और वाहनों की डिक्कियों को भी लगातार चेक कर रही है. पुलिस का यह अभियान (police campaign) आगे भी जारी रहेगा.
रिहा बंदियों पर रखी जा रही है कड़ी नजर
एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर पुलिस अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने अनुभाग और थाना क्षेत्रों में गुंडा, बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधिक तत्वों समेत हाल ही में जेल से रिहा हुए बंदियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. ताकि वे किसी अपराधिक वारदात (criminal incident) को अंजाम न दे सकें.
रायपुर पुलिस अभियान चलाकर मास्क पहनने के लिए लोगों को कर रही जागरूक
पुलिस ने एक से 15 जून तक चलाया था विशेष अभियान
जिला पुलिस ने एक से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत अलग-अलग थानों में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 30 मामले, नारकोटिक्स एक्ट के 10 मामले, सट्टा एक्ट के 22 मामले, जुआ एक्ट के 12 मामले और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के 11 मामले दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
रायपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से की घरों में रहने की अपील