रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी पर 3 वर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम आगामी शिक्षण सत्र से शुरू होने की पूरी संभावना है. इस संबंध में रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा और रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू की संयुक्त बैठक हुई.
कुलपति ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा ने अपने कक्ष में बैठक बुलाई. बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद लिए निर्णय के बारे में रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि कुलपति ने 3 वर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम प्रारंभ करने को सैद्धांतिक सहमति दे दी है और बची हुई सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं.
पढ़ें- रायपुर: परीक्षा के बाद अब उत्तर पुस्तिका जमा करने को लेकर विवाद की स्थिति
स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
पाठ्यक्रम से संबंधित दस्तावेज राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत भी कर दिया गया है. पाठ्यक्रम के लिए उपयुक्त राशि मिलते ही आगामी सत्र से पाठ्यक्रम प्रारंभ होने की पूर्ण संभावना जताई गई है. हरख मालू ने बताया कि जेम्स एंड ज्वेलरी पर त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य में उपलब्ध खनिज संपदाओं की खोज भी हो सकेगी.