ETV Bharat / city

आज से रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा शुरू - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स की सुविधा शुरू हो रही है. 7 महीने बाद आज से हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है. प्रयागराज के लिए फ्लाइट प्रारंभ होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट से 12वां शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा.

Swami Vivekananda Airport raipur
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:07 PM IST

रायपुर: कोरोना महामारी की वजह से 25 मार्च से बंद प्रयागराज-रायपुर फ्लाइट का संचालन 7 महीने बाद आज से शुरू किया जा रहा है. ये फ्लाइट्स सप्ताह के 7 दिन संचालित होने वाली है. फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे में अपना सफर पूरा करेगी. इसे मिलाकर उत्तर भारत के 2 शहरों के लिए विमान सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जंगल सफारी में 7 नए बाड़े का होगा उद्घाटन

25 मई से पूरे देश में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. इसी कड़ी में रायपुर एयरपोर्ट से भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई और विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट का दोबारा संचालन शुरू किया गया. अनलॉक होने के कुछ समय बाद ही लखनऊ के लिए विमान सेवा प्रारंभ कर दी गई थी, लेकिन प्रयागराज के लिए फ्लाइट अब जाकर शुरू हुई है. कोरोना काल के पहले भी यह फ्लाइट नियमित संचालित होती थी और बड़ी संख्या में यात्री सफर करते थे. दीपावली को ध्यान में रखते हुए इंडिगो ने दोबारा इस फ्लाइट का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. इस फ्लाइट का शेड्यूल जारी करने के साथ ही एयरलाइंस कंपनी ने इसकी बुकिंग भी प्रारंभ कर दी है.

इन शहरों के लिए है डायरेक्ट फ्लाइट

प्रयागराज के लिए फ्लाइट प्रारंभ होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट से 12वां शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. वर्तमान में रायपुर शहर से लगभग सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, इंदौर, जबलपुर, भुवनेश्वर है.

रायपुर: कोरोना महामारी की वजह से 25 मार्च से बंद प्रयागराज-रायपुर फ्लाइट का संचालन 7 महीने बाद आज से शुरू किया जा रहा है. ये फ्लाइट्स सप्ताह के 7 दिन संचालित होने वाली है. फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे में अपना सफर पूरा करेगी. इसे मिलाकर उत्तर भारत के 2 शहरों के लिए विमान सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जंगल सफारी में 7 नए बाड़े का होगा उद्घाटन

25 मई से पूरे देश में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. इसी कड़ी में रायपुर एयरपोर्ट से भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई और विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट का दोबारा संचालन शुरू किया गया. अनलॉक होने के कुछ समय बाद ही लखनऊ के लिए विमान सेवा प्रारंभ कर दी गई थी, लेकिन प्रयागराज के लिए फ्लाइट अब जाकर शुरू हुई है. कोरोना काल के पहले भी यह फ्लाइट नियमित संचालित होती थी और बड़ी संख्या में यात्री सफर करते थे. दीपावली को ध्यान में रखते हुए इंडिगो ने दोबारा इस फ्लाइट का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. इस फ्लाइट का शेड्यूल जारी करने के साथ ही एयरलाइंस कंपनी ने इसकी बुकिंग भी प्रारंभ कर दी है.

इन शहरों के लिए है डायरेक्ट फ्लाइट

प्रयागराज के लिए फ्लाइट प्रारंभ होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट से 12वां शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. वर्तमान में रायपुर शहर से लगभग सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, इंदौर, जबलपुर, भुवनेश्वर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.