ETV Bharat / city

मास्क चेकिंग के दौरान महिला कर्मचारियों से हाथापाई - Female employees assaulted in Raipur

रायपुर के भाटागांव चौक पर मास्क की चेकिंग कर रही महिलाओं से हाथापाई हुई है. पुरानी बस्ती पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

female employees assaulted during mask checking at Bhatagaon Chowk raipur
महिला कर्मचारियों से हाथापाई
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:35 PM IST

रायपुर : नगर निगम में महिला कर्मचारी मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही हैं. इस दौरान महिला कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी रायपुर के भाटागांव चौक पर चालान काटे जाने पर महिलाओं से हाथापाई की स्थिति बन गई.

महिला कर्मचारियों से हाथापाई

भाटागांव चौक पर निगम की महिला कर्मचारी मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काट रहीं थी. इस दौरान एक युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से गुजर रही थी. युवती ने मास्क लगा रखा था, लेकिन पीछे बैठी महिला ने नहीं लगााया था. निगम कर्मियों और युवती के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई. निगमकर्मियों का आरोप है कि युवती ने हाथापाई करते हुए उसका हाथ मरोड़ दिया. वहीं युवती का कहना है कि उसे गलत तरीके से रोका गया है. इस बहस में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और विवाद बढ़ने लगा.

SPECIAL: कोविड ड्यूटी में तैनात महिला कर्मियों ने सरकार से मांगी सुरक्षा

प्रशासन ने पहले ही मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मारपीट की कई घटनाएं सामने आने के बाद भी किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस का कहना है कि विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

रायपुर : नगर निगम में महिला कर्मचारी मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही हैं. इस दौरान महिला कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी रायपुर के भाटागांव चौक पर चालान काटे जाने पर महिलाओं से हाथापाई की स्थिति बन गई.

महिला कर्मचारियों से हाथापाई

भाटागांव चौक पर निगम की महिला कर्मचारी मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काट रहीं थी. इस दौरान एक युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से गुजर रही थी. युवती ने मास्क लगा रखा था, लेकिन पीछे बैठी महिला ने नहीं लगााया था. निगम कर्मियों और युवती के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई. निगमकर्मियों का आरोप है कि युवती ने हाथापाई करते हुए उसका हाथ मरोड़ दिया. वहीं युवती का कहना है कि उसे गलत तरीके से रोका गया है. इस बहस में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और विवाद बढ़ने लगा.

SPECIAL: कोविड ड्यूटी में तैनात महिला कर्मियों ने सरकार से मांगी सुरक्षा

प्रशासन ने पहले ही मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मारपीट की कई घटनाएं सामने आने के बाद भी किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस का कहना है कि विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.