रायपुर : नगर निगम में महिला कर्मचारी मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही हैं. इस दौरान महिला कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी रायपुर के भाटागांव चौक पर चालान काटे जाने पर महिलाओं से हाथापाई की स्थिति बन गई.
भाटागांव चौक पर निगम की महिला कर्मचारी मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काट रहीं थी. इस दौरान एक युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से गुजर रही थी. युवती ने मास्क लगा रखा था, लेकिन पीछे बैठी महिला ने नहीं लगााया था. निगम कर्मियों और युवती के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई. निगमकर्मियों का आरोप है कि युवती ने हाथापाई करते हुए उसका हाथ मरोड़ दिया. वहीं युवती का कहना है कि उसे गलत तरीके से रोका गया है. इस बहस में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और विवाद बढ़ने लगा.
SPECIAL: कोविड ड्यूटी में तैनात महिला कर्मियों ने सरकार से मांगी सुरक्षा
प्रशासन ने पहले ही मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मारपीट की कई घटनाएं सामने आने के बाद भी किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस का कहना है कि विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.