ETV Bharat / city

रायपुर के मंदिर हसौद में किसान की हत्या, घर के अंदर ही कुचला सिर - Farmer killed by crushing his head in mandir Hasaud

रायपुर के मंदिर हसौद में किसान की सिर कुचलकर हत्या की (Farmer murder in Raipur mandir Hasaud) गई है. हत्या के वक्त घर के सभी सदस्य घर में मौजूद थे लेकिन किसी ने भी आवाज नहीं सुनी.

Farmer killed by crushing his head in mandir Hasaud
रायपुर के मंदिर हसौद में किसान की हत्या
author img

By

Published : May 12, 2022, 7:49 PM IST

रायपुर : मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के पीपरहट्टा गांव में बुधवार की देर रात एक किसान की हत्या हो ( Farmer killed by crushing his head in mandir Hasaud ) गई. किसान का नाम दिनेश ठाकुर बताया जा रहा है. सुबह परिवार वालों ने इसकी जानकारी मंदिर हसौद पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है. फिलहाल किसान के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.


कैसे हुई हत्या : मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि ''घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. लेकिन अब तक किसान की हत्या के मामले में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. मंदिर हसौद पुलिस का कहना है कि हत्या लोहे या पत्थर जैसी वजनी चीज से सिर कुचलकर की गई है.'' हत्या (mandir hasaud murder case) के इस मामले में सबसे खास बात यह है कि परिजनों की मौजूदगी में किसी ने देर रात 40 वर्षीय किसान दिनेश ठाकुर की हत्या की है.


कैसे लगी हत्या की जानकारी : मृतक किसान पीपरहट्टा गांव में रहकर अपने परिवार की जमीन पर खेती करता था. अपने भाई, भाभी और बूढ़ी मां के साथ रहता था. सभी परिजनों के अलग-अलग कमरे हैं. बीती रात खाना खाने के बाद दिनेश अपने कमरे में चला गया था. सुबह मृतक दिनेश ठाकुर की मां उसे चाय देने के लिए उसके कमरे में गई, तो उसने खून से सनी हुई अपने बेटे की लाश देखी.


परिवार के पास थी 18 एकड़ खेती जमीन : मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि ''मृतक के चार भाई थे. जिसमें मृतक घर में दूसरे नम्बर का भाई था. परिवार वालों के पास लगभग 18 एकड़ खेती जमीन है. जिस पर परिवार के लोग खेती करते हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि जमीन विवाद के चलते हत्या हुई होगी. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.''

ये भी पढ़ें -रायपुर मंदिर हसौद मर्डर केस, महिला की हत्या का आरोपी संतु दीवान गिरफ्तार

पुलिस के लिए बड़ा सवाल : इस हत्या में सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि मृतक का सिर बेरहमी से कुचला (mandir hasaud murder case ) गया है. बावजूद इसके उसके कमरे से आवाज नहीं आई. कई बार सिर पर वार करने के बाद भी परिवार के किसी भी सदस्य ने आवाज नहीं सुनी. वहीं परिवार का किसी से भी दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस हत्या को पारिवारिक मामला ही मान रही है. फिलहाल साक्ष्य जुटाए गए हैं और जल्द ही पुलिस इस हत्या का खुलासा करने का दावा कर रही है.

रायपुर : मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के पीपरहट्टा गांव में बुधवार की देर रात एक किसान की हत्या हो ( Farmer killed by crushing his head in mandir Hasaud ) गई. किसान का नाम दिनेश ठाकुर बताया जा रहा है. सुबह परिवार वालों ने इसकी जानकारी मंदिर हसौद पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है. फिलहाल किसान के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.


कैसे हुई हत्या : मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि ''घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. लेकिन अब तक किसान की हत्या के मामले में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. मंदिर हसौद पुलिस का कहना है कि हत्या लोहे या पत्थर जैसी वजनी चीज से सिर कुचलकर की गई है.'' हत्या (mandir hasaud murder case) के इस मामले में सबसे खास बात यह है कि परिजनों की मौजूदगी में किसी ने देर रात 40 वर्षीय किसान दिनेश ठाकुर की हत्या की है.


कैसे लगी हत्या की जानकारी : मृतक किसान पीपरहट्टा गांव में रहकर अपने परिवार की जमीन पर खेती करता था. अपने भाई, भाभी और बूढ़ी मां के साथ रहता था. सभी परिजनों के अलग-अलग कमरे हैं. बीती रात खाना खाने के बाद दिनेश अपने कमरे में चला गया था. सुबह मृतक दिनेश ठाकुर की मां उसे चाय देने के लिए उसके कमरे में गई, तो उसने खून से सनी हुई अपने बेटे की लाश देखी.


परिवार के पास थी 18 एकड़ खेती जमीन : मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि ''मृतक के चार भाई थे. जिसमें मृतक घर में दूसरे नम्बर का भाई था. परिवार वालों के पास लगभग 18 एकड़ खेती जमीन है. जिस पर परिवार के लोग खेती करते हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि जमीन विवाद के चलते हत्या हुई होगी. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.''

ये भी पढ़ें -रायपुर मंदिर हसौद मर्डर केस, महिला की हत्या का आरोपी संतु दीवान गिरफ्तार

पुलिस के लिए बड़ा सवाल : इस हत्या में सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि मृतक का सिर बेरहमी से कुचला (mandir hasaud murder case ) गया है. बावजूद इसके उसके कमरे से आवाज नहीं आई. कई बार सिर पर वार करने के बाद भी परिवार के किसी भी सदस्य ने आवाज नहीं सुनी. वहीं परिवार का किसी से भी दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस हत्या को पारिवारिक मामला ही मान रही है. फिलहाल साक्ष्य जुटाए गए हैं और जल्द ही पुलिस इस हत्या का खुलासा करने का दावा कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.