ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

तेजी से कम हो रहे कोरोना रफ्तार (corona speed) के बीच अब ट्रेनों (trains) में यात्रियों (passengers) का आवागमन बढ़ गया है. नवरात्रि (Navratri), दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) को देखते हुए बंगाल, यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा (convenience of passengers) में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियों (special trains) में अतिरिक्त कोच (additional coach) की सुविधा दी है.

Extra coach facility in 4 pairs of special trains in festive season
त्योहारी सीजन में 4 जोड़ी स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 11:58 AM IST

रायपुरः प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब लगातार कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं, कुछ जिलों में एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या सिंगल डिजिट (single digit) में पहुंच गई है. त्योहारी सीजन (festive season) भी शुरू हो चुका है. जिस वजह से ट्रेन से यात्रा (travel by train) करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा आने को है. इस दौरान बंगाल, यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाती है, जिस को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है.

4 जोड़ी स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा
• गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग उधमपुर दुर्ग स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त स्लीपर कोच (extra sleeper coach) की सुविधा दी गई है. यह ट्रेन 29 सितंबर एवं 1 अक्टूबर 2021 को दुर्ग से तथा उधमपुर से 30 सितंबर एवं 7 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग कानपुर दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त ऐसी-2 कोच की सुविधा दी गई है. इसकी सुविधा दुर्ग से 14 सितंबर 2021 तथा कानपुर से 15 सितंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग अजमेर दुर्ग स्पेशल गाड़ियों में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है, यह सुविधा दुर्ग से 3 अक्टूबर 2021 को तथा अजमेर से 4 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा कोचुवेली कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितंबर तथा कोचुवेली से 20 व 23 सितंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग छपरा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितंबर 2021 को दी जाएगी.

रायपुरः प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब लगातार कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं, कुछ जिलों में एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या सिंगल डिजिट (single digit) में पहुंच गई है. त्योहारी सीजन (festive season) भी शुरू हो चुका है. जिस वजह से ट्रेन से यात्रा (travel by train) करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा आने को है. इस दौरान बंगाल, यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाती है, जिस को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है.

4 जोड़ी स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा
• गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग उधमपुर दुर्ग स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त स्लीपर कोच (extra sleeper coach) की सुविधा दी गई है. यह ट्रेन 29 सितंबर एवं 1 अक्टूबर 2021 को दुर्ग से तथा उधमपुर से 30 सितंबर एवं 7 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग कानपुर दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त ऐसी-2 कोच की सुविधा दी गई है. इसकी सुविधा दुर्ग से 14 सितंबर 2021 तथा कानपुर से 15 सितंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग अजमेर दुर्ग स्पेशल गाड़ियों में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है, यह सुविधा दुर्ग से 3 अक्टूबर 2021 को तथा अजमेर से 4 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा कोचुवेली कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितंबर तथा कोचुवेली से 20 व 23 सितंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.

• गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग छपरा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितंबर 2021 को दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.